सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर SSC परीक्षा हेतु

Common GK Questions and Answers for SSC Exam
Q :  

पृथ्वी तल के नीचे के पिघले हुए पत्थर को क्या कहा जाता है ?

(A) बेसाल्ट

(B) लेकोलिथ

(C) लावा

(D) मैगमा


Correct Answer : D

Q :  

मैग्नीशियम निम्नलिखित में से किसका संघटक धातु है ?

(A) पर्णहरित अणु (क्लोरोफिल)

(B) डी. एन. ए.

(C) माइटोकॉन्ड्रिया

(D) राइबोसोम


Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा घटक प्रवर्धन साधन के रूप में प्रयुक्त होता है ?

(A) ट्रान्सफॉर्मर

(B) डायोड

(C) संधारित्र

(D) ट्रान्जिस्टर


Correct Answer : D

Q :  

______ दो पक्षों के बीच सम्प्रेषण करने का एक ऐसा समझौता है जो यह बताता है कि संप्रेषण कैसे किया जाए।

(A) पाथ

(B) एस. एल. ए

(C) बॉन्ड

(D) प्रोटोकॉल


Correct Answer : D

Q :  

विरंजन पाउडर को तैयार करने में प्रयुक्त होने वाली गैस कौन-सी है ?

(A) ऑक्सीजन

(B) हाइड्रोजन

(C) नाइट्रोजन

(D) क्लोरीन


Correct Answer : D

Q :  

कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर जाने वाले तीर्थ यात्रियों को तिब्बत में प्रवेश करने के लिए किस दर्रे को पार करना पड़ता हैं ?

(A) खरडूंगला

(B) रोहतांग

(C) लिपू लिख

(D) नाथुला


Correct Answer : D

Q :  

‘पंजशीर घाटी’ कहाँ स्थित है?

(A) लेबनान

(B) अफगानिस्तान

(C) जम्मू तथा कश्मीर, भारत

(D) सीरिया


Correct Answer : B

Q :  

डंकन पैसेज निम्नलिखित में से किसके बीच स्थित है ?

(A) दक्षिणी और लिटिल अंडमान

(B) उत्तरी और दक्षिणी अंडमान

(C) उत्तरी और मध्य अंडमान

(D) अंडमान और निकोबार


Correct Answer : A

Q :  

भारत का प्रथम ‘सौर शहर’ कौन-सा है?

(A) आनंदपुर साहेब

(B) मुम्बई

(C) बंगलौर

(D) दिल्ली


Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से वह पर्वत श्रेणी कौन-सी है जो भारत में सबसे पुरानी है?

(A) हिमालय

(B) विंध्याचल

(C) अरावली

(D) सह्याद्रि


Correct Answer : C
Explanation :
अरावली भारत की भौगोलिक संरचना में सबसे प्राचीन पर्वत श्रृंखला है जो करीब 870 मिलियन वर्ष प्राचीन है।



Showing page 3 of 4

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    Read more articles

      Report Error: सामान्य जीके प्रश्न और उत्तर SSC परीक्षा हेतु

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully