करेंट अफेयर्स टुडे - नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2024

कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए रामकृष्ण मिशन के 'जागृति' कार्यक्रम का उद्घाटन किसने किया?
(A) धर्मेंद्र प्रधान
(B) नितिन गडकरी
(C) पीएम नरेंद्र मोदी
(D) राजनाथ सिंह
Correct Answer : A
प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में मध्यप्रदेश के कितने ग्राम का चयन किया गया हैं?
(A) 1070
(B) 1072
(C) 1075
(D) 1074
Correct Answer : D
लस्सा बुखार जिसे पैदा करने वाला वायरस पश्चिम अफ्रीका में पाया जाता है यह बुखार कहा खोजा गया था?
(A) मॉरीसस
(B) जापान
(C) नाइजीरिया
(D) कीनिया
Correct Answer : C
इंस्पायर योजना के तहत कितने भारतीय छात्रों को इंस्पायर अवार्ड से नवाजा गया है?
(A) 54211
(B) 60232
(C) 53,021
(D) 35122
Correct Answer : C
हर वर्ष अंतर्राष्ट्रीय शांति दिवस कब और किसलिए मनाया जाता है?
(A) 20 सितंबर
(B) 21 सितंबर
(C) 13 सितंबर
(D) 15 सितंबर
Correct Answer : B
करेंट अफेयर्स 2022-13 से 14 सितंबर
Q : किस प्रसारण में पहली बार हिन्दी भाषा में कमेंट्री की जाएगी?
(A) वेदना
(B) अपरिचित
(C) लालीगा
(D) उपासना
Correct Answer : C
किस राज्य सरकार ने राष्ट्रीय पदक विजेता खिलाडिय़ों के लिए ‘ओलम्पियन बलबीर सिंह सीनियर वज़ीफ़ा स्कीम’ शुरू की है?
(A) मणिपुर
(B) नागालैंड
(C) असम
(D) पंजाब
Correct Answer : D
हाल ही में भारतीय सेना की खड़गा कोर और वायु सेना ने पंजाब में संयुक्त कौनसा अभ्यास किया?
(A) वायु स्ट्राइक
(B) अग्नि स्ट्राइक
(C) गगन स्ट्राइक
(D) वायु स्ट्राइक
Correct Answer : C
निजी क्षेत्र की पोस्ट हार्वेस्ट कृषि प्रबंधन कंपनी नेशनल कमोडिटीज मैनेजमेंट सर्विसेज लिमिटेड (एनसीएमएल) इंडिया ने किसे हाल ही में एमडी और सीईओ नियुक्त किया?
(A) विक्रम बत्रा
(B) निहाल सिंह
(C) अमित शाह
(D) संजय गुप्ता
Correct Answer : D
अंग्रेजी शासनकाल में भारत का कौन-सा क्षेत्र अफीम उत्पादन के लिए प्रसिद्ध था ?
(A) बिहार
(B) भारत
(C) असम
(D) गुजरात
Correct Answer : A

