करेंट अफेयर्स टुडे - नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2024

किन्हें कॉफी कंपनी स्टारबक्स का मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) नियुक्त किया गया है?
(A) गौरव शर्मा
(B) विकास वर्मा
(C) लक्ष्मण नरसिम्हन
(D) राजेश सिंह
Correct Answer : C
भारत में शिक्षक दिवस कब और किसलिए मनाया जाता है?
(A) 3 सितम्बर
(B) 4 सितम्बर
(C) 5 सितम्बर
(D) 6 सितम्बर
Correct Answer : C
किस जेवेलरी कंपनी ने हाल ही में 90 करोड़ रुपये का एक लक्जरी ‘लियोनार्डो एडब्ल्यू 109 ग्रैंडन्यू ट्विन-इंजन’ हेलीकॉप्टर खरीदा है?
(A) अमेजन
(B) गूगल
(C) जोयालुक्कास
(D) डायमंड
Correct Answer : C
किस बांग्लादेशी क्रिकेट खिलाडी ने हाल ही में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास लेने की घोषणा की है?
(A) अशरदीप
(B) कपिल देव
(C) मुशफिकुर रहीम
(D) इमरान खान
Correct Answer : C
उत्तर प्रदेश में गिद्धों की घटती तादाद के लिए पक्षी के संरक्षण के लिये कितने जिले चिन्हित किये हैं?
(A) 11
(B) 10
(C) 14
(D) 15
Correct Answer : C
किस भारतीय क्रिकेटर को रिलायंस रिटेल के स्पोर्ट्स ब्रांड परफॉर्मैक्स एक्टिववियर ने अपना ब्रांड एम्बेसडर बनाया है?
(A) कपिल देव
(B) विराट कोहली
(C) जसप्रीत बुमराह
(D) रोहित शर्मा
Correct Answer : C
‘द्विसंयोजक’ मॉडर्न स्पाइकवैक्स कोविड-19 वैक्सीन किस वैरिएंट से बचाव करने में कारगार है?
(A) डेल्टा
(B) सार्स-कोव-2 वायरस और ओमीक्रॉन वैरिएंट
(C) गामा
(D) ओमीक्रॉन
Correct Answer : B
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा हाल ही में किए गए मशीनीकरण और औद्योगीकरण परियोजनाओं के उद्घाटन और शिलान्यास के लिए कितने करोड़ रुपए की लगत लगी है?
(A) 3830 करोड़
(B) 3850 करोड़
(C) 3810 करोड़
(D) 3800 करोड़
Correct Answer : D
साइबर सुरक्षा अभ्यास “सिनर्जी” को सफलतापूर्वक डिज़ाइन और संचालित किया किस टीम ने हाल ही में किया है?
(A) आई टी टीम
(B) इंजीनीर टीम
(C) कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम
(D) शिक्षक टीम
Correct Answer : C
नौसेना को हाल ही में अपना पहला स्वदेशी एयरक्राफ्ट कैरियर INS विक्रांत किस मंत्री ने हाल ही समर्पित किया?
(A) नरेंद्र मोदी
(B) अशोक गहलोत
(C) विराट कोहली
(D) अमित शाह
Correct Answer : A

