करेंट अफेयर्स टुडे - नवीनतम करेंट अफेयर्स प्रश्न 2024

यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) स्वीकार करने वाला पहला यूरोपीय देश कौन बना है?
(A) जर्मनी
(B) पुर्तगाल
(C) इटली
(D) फ्रांस
Correct Answer : D
Explanation :
एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने हाल ही में घोषणा की है कि यूपीआई उपयोगकर्ता अब पेरिस में एफिल टॉवर के लिए टिकट खरीद सकते हैं. फ्रांस, भारत से डिजिटल भुगतान स्वीकार करने वाला पहला यूरोपीय देश बन गया है. इसके लिए एनआईपीएल ने फ्रांस की लायरा (Lyra) ई-कॉमर्स से साझेदारी की है. नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) ने साल 2016 में यूपीआई को लांच लिया था.
द एसेट ट्रिपल ए अवार्ड्स फॉर सस्टेनेबल फाइनेंस 2024 में किसे 'बेस्ट ग्रीन बॉन्ड-कॉर्पोरेट' अवार्ड दिया गया?
(A) हिंडाल्को
(B) आरईसी लिमिटेड
(C) आईओसीएल
(D) टाटा पॉवर
Correct Answer : B
Explanation :
विद्युत मंत्रालय के तहत कार्यरत महारत्न उद्यम आरईसी लिमिटेड (REC Limited) को द एसेट ट्रिपल ए अवार्ड्स फॉर सस्टेनेबल फाइनेंस 2024 में प्रतिष्ठित बेस्ट ग्रीन बॉन्ड - कॉर्पोरेट पुरस्कार (Best Green Bond - Corporate Award) से सम्मानित किया गया है. आरईसी को अप्रैल 2023 में $750 मिलियन यूएसडी ग्रीन बांड जारी करने के लिए पुरस्कार मिला है, जो भारत से पहला यूएसडी ग्रीन बांड भी था.
उत्तराखंड हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में किसने शपथ ली है?
(A) इंदु मल्होत्रा
(B) रितु बाहरी
(C) रूमा पाल
(D) हिमा कोहली
Correct Answer : B
Explanation :
उत्तराखंड हाईकोर्ट की पहली महिला मुख्य न्यायाधीश के रूप में न्यायमूर्ति रितु बाहरी (Ritu Bahri) को नियुक्त किया गया है. राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) गुरमीत सिंह ने राजभवन में आयोजित एक समारोह में न्यायमूर्ति रितु बाहरी को शपथ दिलाई. उन्होंने पूर्व मुख्य न्यायाधीश विपिन सांघी का स्थान लिया. पिछले साल अक्टूबर में, न्यायमूर्ति रितु बाहरी को पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में नियुक्त किया गया था.
वर्तमान में आरसीएस उड़ान योजना के तहत देश में कितने एयर-रूट संचालित किये जा रहे है?
(A) 319
(B) 419
(C) 519
(D) 619
Correct Answer : C
Explanation :
क्षेत्रीय स्तर पर हवाई संपर्क योजना (आरसीएस) 'उड़े देश का आम नागरिक' (UdeDeshkaAamNagrik-UDAN) के तहत अब तक देशभर में 519 एयर-रूट का संचालन किया जा रहा है. 'उड़ान' योजना के तहत 2 जलीय हवाई अड्डों और 9 हेलीपोर्ट सहित 76 हवाई अड्डों का संचालन किया जा रहा है. इस योजना को साल 2016 में लांच किया गया था.
हाल ही में किस राज्य विधानसभा में यूनिफॉर्म सिविल कोड बिल पेश किया गया?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) असम
(C) बिहार
(D) उत्तराखंड
Correct Answer : D
Explanation :
उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने यूनिफॉर्म सिविल कोड को विधानसभा सदन में पेश कर दिया है. इस विधेयक को अब आगे राज्यपाल के पास भेजा जायेगा. इस बिल के पास हो जाने के बाद यह कानून बन जायेगा. इसके साथ ही उत्तराखंड देश में यूसीसी लागू करने वाला पहला राज्य बन जायेगा. यूनिफॉर्म सिविल कोड का ड्राफ्ट जस्टिस रंजना देसाई कमिटी की रिपोर्ट के आधार पर तैयार किया गया है.
'मेरा गांव, मेरी धरोहर' प्रोग्राम किस मंत्रालय की एक पहल है?
(A) ग्रामीण विकास मंत्रालय
(B) कृषि मंत्रालय
(C) पंचायती राज मंत्रालय
(D) संस्कृति मंत्रालय
Correct Answer : D
Explanation :
संस्कृति मंत्रालय ने 'मेरा गांव, मेरी धरोहर' (एमजीएमडी) कार्यक्रम के तहत सभी गांवों की मैपिंग और प्रलेखन तैयार कर रहा है. संस्कृति मंत्रालय के अंतर्गत इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केन्द्र (आईजीएनसीए) के समन्वय से सांस्कृतिक मैपिंग पर राष्ट्रीय मिशन चलाया जा रहा है. 27 जुलाई, 2023 को एमजीएमडी पर एक वेब पोर्टल भी लॉन्च किया गया था.
पहले बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किस शहर में किया जा रहा है?
(A) ढाका
(B) कोलंबो
(C) नई दिल्ली
(D) काठमांडू
Correct Answer : C
Explanation :
बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप (BIMSTEC Aquatics Championships) 2024 का आयोजन नई दिल्ली में किया जा रहा है. केंद्रीय युवा कार्यक्रम और श्री खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने इस चैंपियनशिप का उद्घाटन किया. पहली बिम्सटेक एक्वेटिक्स चैंपियनशिप 6 फरवरी से 9 फरवरी 2024 तक आयोजित की जा रही है. बिम्सटेक की स्थापना साल 1997 में की गयी थी. इस ग्रुप में 7 (बांग्लादेश, भूटान, भारत, नेपाल, श्रीलंका, म्यांमार और थाईलैंड) देश शामिल है.
नई दिल्ली के राष्ट्रीय बाल भवन में दो दिवसीय 'उल्लास मेले' का उद्घाटन किसने किया?
(A) एस जयशंकर
(B) अनुराग ठाकुर
(C) धर्मेंद्र प्रधान
(D) ज्योतिरादित्य सिंधिया
Correct Answer : C
Explanation :
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने दिल्ली के राष्ट्रीय बाल भवन में दो दिवसीय उल्लास मेले (ULLAS Mela) का उद्घाटन किया. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, शिक्षा मंत्रालय इस कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है. इस आयोजन में विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के सात सौ प्रतिभागियों के साथ-साथ शिक्षा मंत्रालय और विभिन्न संगठनों के 100 से अधिक लोग भाग ले रहे है.
देश के पहले 'डिजिटल राष्ट्रीय पुरालेख संग्रहालय' की आधारशिला कहां रखी गयी?
(A) हैदराबाद
(B) पटना
(C) वाराणसी
(D) जयपुर
Correct Answer : A
Explanation :
केंद्रीय संस्कृति मंत्री जी किशन रेड्डी ने हैदराबाद के सालार जंग संग्रहालय में देश के पहले डिजिटल राष्ट्रीय पुरालेख संग्रहालय (Digital National Museum of Epigraphy) की आधारशिला रखी. इसे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण द्वारा स्थापित किया जा रहा है. इसमें विभिन्न भाषाओं और कालखंडों के लगभग एक लाख प्राचीन शिलालेख रखे जाएंगे.
इंडिया एनर्जी वीक 2024 का आयोजन किस राज्य में किया जा रहा है?
(A) हरियाणा
(B) मध्य प्रदेश
(C) गोवा
(D) बिहार
Correct Answer : C
Explanation :
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोवा में इंडिया एनर्जी वीक 2024 का उद्घाटन किया, जो देश के ऊर्जा क्षेत्र को आगे बढ़ाने की प्रतिबद्धता में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है. भारत ऊर्जा सप्ताह 2024 कार्बन फुटप्रिंट को कम करने और ग्रीन एनर्जी स्रोतों को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में 100 से अधिक देशों के 4,000 से अधिक प्रतिनिधियों सहित 35,000 से अधिक लोग भाग ले रहे है.

