आसान एवं महत्तवपूर्ण करंट अफेयर प्रश्न 2021 - मार्च 18
नई दिल्ली विश्व पुस्तक मेला 2021 को COVID-19 महामारी के कारण वर्चुअल मंच पर आयोजित किया गया है। इस संस्करण का विषय क्या है?
(A) सूर्योदय: उत्तर पूर्व भारत से उभरती आवाजें
(B) विशेष आवश्यकता वाले पाठकों के लिए पुस्तकें
(C) विविद भारत - विविध भारत
(D) राष्ट्रीय शिक्षा नीति -2020
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किसने TechBharat 2021 के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया?
(A) अमित शाह
(B) हर्षवर्धन
(C) नरेंद्र मोदी
(D) रामनाथ कोविंद
Correct Answer : B
नेपाल सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में कम्युनिस्ट पार्टी की जिम्मेदारी किसे सौंप दी है?
(A) गिरिराज मणि पोखरेल
(B) ऋषि कट्टेल
(C) भरत राज पौडयाल
(D) विनय मोहन क्वात्रा
Correct Answer : B
हाल ही में किस देश ने सार्वजनिक जगहों पर बुर्का पहनने पर रोक लगा दी है?
(A) पाकिस्तान
(B) स्विट्जरलैंड
(C) बांग्लादेश
(D) इराक
Correct Answer : B
हाल ही में किस राज्य के मुख्यमंत्री ने गैरसैंण (Gairsain) को राज्य का नया प्रशासनिक मंडल घोषित किया है?
(A) बिहार
(B) उत्तराखंड
(C) पंजाब
(D) झारखंड
Correct Answer : B
लक्ष्मीनारायण भट्ट जिनका हाल ही में निधन हो गया था, एक प्रसिद्ध _________ थे।
(A) वास्तुकार
(B) कोरियोग्राफर
(C) निदेशक
(D) कवि
Correct Answer : D
सरकार ने भारत की स्वतंत्रता के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में हाल ही में 259 सदस्यीय पैनल का गठन किया। पैनल का अध्यक्ष कौन है?
(A) अजीत डोभाल
(B) एस ए बोबडे
(C) एल के आडवाणी
(D) प्रतिभा पाटिल
Correct Answer : A