सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Part: E)

Rajesh Bhatia4 years ago 29.2K द्रश्य जॉइन Examsbookapp store google play
XPkFBGKKK.webp

Here is the selective and important GK question with answers for all types of competitive exams. These questions have been asked in competitive exams and there are chances to ask again in competitive exams. So these questions are for your practice.  

General GK Questions for Competitive Exams 



Q.101 चंडीगढ़ का रॉक गार्डन (शैल उद्यान) किसने बनाया था

(A) नेकचंद्र

(B) बाबर

(C) खिलजी

(D) राम मोहन रॉय


Ans .  A

 List of Important Days


Q.102 जम्मू किस नदी के किनारे स्थित है
(A) तवी

(B) बनास

(C) रावी

(D) यमुना


Ans .  A

 

Q.103 कौन सा शहर अफगानिस्तान की राजधानी है?
(A) काबुल

(B) इस्लामाबाद

(C) कंधार

(D) सिंध


Ans .  A

 

Q.104 कौन सा शहर जापान की राजधानी है?

(A) टोकियो

(B) दिल्ली

(C) रूस

(D) बीजिंग


Ans .  A

 

Q.105 किस देश में सूची स्तम्भ (पिरामिड) पाये गए हैं
(A) मिश्र

(B) भारत

(C) अमेरिका

(D) रूस


Ans .  A

 

Q.106 किस जानवर को रेगिस्तान का जहाज कहा जाता है?
(A) ऊँट

(B) शेर

(C) सियार

(D) घोड़ा


Ans .  A

 

Q.107 किस वर्ष में महात्मा गांधी का जन्म हुआ था?

(A) 1869

(B) 1870

(C) 1871

(D) 1872


Ans .  A

 

Q.108 रेल पथ के मीटर गेज की चौड़ाई होती है
(A) 1 मीटर

(B) 2 मीटर

(C) 5 मीटर

(D) 6 मीटर


Ans .  A

 

Q.109 विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप कौन सा देश है
(A) एशिया

(B) अंटार्टिका

(C) दक्षिणी अमेरिका

(D) उत्तरी अमेरिका


Ans .  A

 

Q.110 विश्व का सबसे बड़ा देश कौन सा देश है?
(A) रूस

(B) भारत

(C) चीन

(D) अमेरिका


Ans .  A

Basic GK Questions

 

Q.111 विश्व का सबसे बड़ा महाद्वीप है-
(A) एशिया

(B) उत्तरी अमेरिका

(C) यूरोप

(D) दक्षिणी अमेरिका


Ans .  A

 

Q.112 विश्व का सबसे लम्बा पशु है
(A) जिराफ

(B) दरियाई घोड़ा

(C) हाथी

(D) गेंडा


Ans .  A

 

Q.113 विश्व का सबसे ऊँचा पर्वत शिखर है-
(A) एवरेस्ट

(B) अरावली

(C)

(D)


Ans .  A

General GK Questions Part: 4

 

Q.114 भारतीय गणराज्य के प्रथम राष्ट्रपति कौन थे?
(A) डॉ. राजेन्द्र प्रसाद

(B) भीम राव अम्बेडकर

(C) दादा भाई नारौजी

(D) महात्मा गान्धी


Ans .  A

 

Q.115 माउन्ट एवरेस्ट पर चढ़ने वाला प्रथम व्यक्ति है।
(A) तेनजिंग नोर्गे

(B)  गिलेरी माउन्टेन

(C) चन्द्र नाथ

(D) गिर्राज शर्मा


Ans .  A

 

Q.116 कारगिल कस्बा किस राज्य में है-
(A) जम्मू एवं कश्मीर

(B) राजस्थान

(C) मध्यप्रदेश

(D) आसाम


Ans .  A

 

Q.117 पानीपत का प्रथम युद्ध लड़ा गया था?                                                                                

(A) बाबर और इम्ब्राहिम लोदी के बीच

(B) अकबर और महाराणा प्रताप के बीच

(C) बाबर और अलाउद्दीन खिलजी के बीच

(D) जहांगीर और राणा सांगा के बीच


Ans .  A

 

Q.118 अजमेर किस सूफी सन्त से सम्बंधित है?
(A) ख्वाजा मोईनुद्दीन चिस्ती

(B) मौहम्मद साहब

(C) ख्वाजा हम्मीर अली

(D) ख्वाजा अकबर अली


Ans .  A

 

Q.119 किस मुगल राजा ने धार्मिक संप्रदायदीन--इलाहीकी स्थापना की?
(A) अकबर

(B) बाबर

(C) जहांगीर

(D) हुमांयू


Ans .  A

 

Q.120 मानसून हवाएँ कौन सी होती है?
(A) वर्षा ऋतु की हवाएँ

(B) दक्षिण पूर्व की हवाएं

(C) उत्तरी पूर्व की हवाएं

(D) ग्रीष्म ऋतू की हवाएं


Ans .  A


Important GK Questions

 

Q.121 रूस में साइबेरिया पूरे विश्व में किस लिए प्रसिद्ध है?
(A) इसकी अत्यधिक ठण्डी जलवायु के लिए

(B) नम जलवायु के लिए

(C) गरम जलवायु के लिए

(D) शुष्क जलवायु के लिय


Ans .  A

 

Q.122 1857 विद्रोह है-
(A) ब्रिटिश सेना में भारतीय सैनिकों का विद्रोह

(B) मंगल पांडे और ब्रिटिश सेना में

(C) लक्ष्मी बाई और ब्रिटिश सेना में

(D) नाना साहब और लक्ष्मी बाई में


Ans .  A

 

Q.123 पृथ्वी पर सबसे बड़ा वृत्त है-
(A) भूमध्य रेखा

(B) विश्ह्वत रेखा

(C) अंक्षाश रेखा

(D) देशांतर रेखा


Ans .  A

General GK Questions Part: 3

 

Q.124 किस भारतीय नेता कोभारत का लौह पुरुषके नाम से जाना जाता है?
(A) सरदार वल्लभ भाई पटेल

(B) महात्मा गान्धी

(C) लाला लाजपत राय

(D) सुभाष चन्द्र बोस


Ans .  A

 

Q.125 कन्याकुमारी में रॉक मेमोरियल (शैल स्मारक) को किसकी स्मृति में समर्पित किया गया?
(A) स्वामी विवेकानन्द

(B) स्वामी राम कृषण

(C) स्वामी परम हंस

(D) राजा राम मोहन राय


Ans .  A

 

Q.126 माओ-त्से तुंग सम्बंधित है-
(A) चीन

(B) जापान

(C) मलेशिया

(D) सिंगापुर


Ans .  A

 

Q.127 जलियाला वाला बाग किस शहर में स्थित है?
(A) अमृतसर

(B) नागपुर

(C) लाहौर

(D) कश्मीर


Ans .  A

 

Q.128 भारत का राष्ट्रीय पक्षी है-
(A) मोर

(B) कौआ

(C) चील

(D) बाज


Ans .  A

 

Q.129 “जय जवान, जय किसानका नारा किसने दिया था?
(A) लाल बहादुर शास्त्री

(B) जवाहर लाल नेहरू

(C) इंदिरा गान्धी

(D) नरेन्द्र मोदी


Ans .  A

 

Q.130 प्रसिद्ध उद्दरणसरकार जनता की, जनता द्वारा, जनता के लिएकिसने दिया था?
(A) अब्राहम लिंकन

(B) जार्ज डार्विन

(C) हिलेरी नार्वे

(D) जार्ज वाशिंगटन


Ans .  A


Selective GK Questions

 

Q.131 बोधगया किस धर्म से सम्बंधित है?
(A) बौद्ध धर्म

(B) जैन धर्म

(C) फारसी धर्म

(D) इसाई धर्म


Ans .  A

 

Q.132 सिख धर्म के संस्थापक कौन थे?
(A) गुरुनानक देव

(B) गुरु अर्जुन सिंह

(C) गुरु गोविन्द सिंह

(D) गुरु तेग बहादुर


Ans .  A

 

Q.133 भारत में सबसे पहली रेलगाड़ी कब चली थी?
(A) 16 अप्रैल, 1853

(B) 17 अप्रेल, 1950

(C) 18 अप्रेल, 1852

(D) 20 अप्रेल, 1952


Ans .  A

 

Q.134 भारत में सबसे लम्बी सड़क है-
(A) जी. टी. रोड

(B) वि.टी. रोड

(C) दिल्ली राजमार्ग

(D) आगरा राजमार्ग


Ans .  A

 

Q.135 भारत सर्वाधिक शिक्षित राज्य है-
(A) केरल

(B) राजस्थान

(C) कर्नाटक

(D) मेघालय


Ans .  A

MCQ Questions of Indian Constitution

 

Q.136 ‘चाचा जीके नाम से जाने जाते थे-
(A) . जवाहर लाल नेहरू

(B)  राजीव गान्धी

(C) लाल बहादुर शास्त्री

(D) राजेन्द्र प्रसाद


Ans .  A

 

Q.137 भारत का कौन सा शहरगुलाबी नगरी के नाम से जाना जाता है?
(A) जयपुर

(B) उदयपुर

(C) जोधपुर

(D) आगरा


Ans .  A

 

Q.138 ‘इंकलाब जिंदाबादका नारा सर्वप्रथम किसने दिया था?
(A) सरदार भगत सिंह

(B) राजगुरु

(C) चन्द्र शेखर आजाद

(D) बाल गंगाधर तिलक


Ans .  A

 

Q.139 भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है-
(A) भारत रत्न

(B) कला रत्न

(C) महावीर चक्र

(D) नोबेल पुरस्कार


Ans .  A

 

Q.140 भारत के संविधान को बनाने के लिए गठित संविधान सभा के अध्यक्ष थे?
(A) डॉ. राजेंद्र प्रसाद

(B) दादा भाई नारौजी

(C) भीम राव आंबेडकर

(D) बंकिम चन्द्र


Ans .  A


These GK questions are very important and generally asked in competitive exams. I am providing 40 General Knowledge Questions with Answers for your best practice.

Is this post really helpful? Tell us in the comment.  


इन टैब में से चुनें।

आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

लेखक के बारे में

Rajesh Bhatia

A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

और अधिक पोस्ट पढ़ें

  त्रुटि की रिपोर्ट करें: सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी (Part: E)

Please Enter Message
Error Reported Successfully