महत्वपूर्ण राजस्थान भूगोल प्रश्न और उत्तर

Important Rajasthan Geography Questions and Answers
Q :  

थॉर्नवेट के वर्गीकरण के अनुसार निम्न में से कौनसा कूट उष्णकटिबन्धीय मरुस्थलीय (जैसलमेर) जलवायु को दर्शाता है?

(A) DA'w

(B) CA'w

(C) DB'w

(D) EA'd


Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा (मिट्टी - जिले) सुमेलित नहीं है?

(A) मध्यम काली - बूंदी, बारां

(B) लाल लोमी - डूंगरपुर, उदयपुर

(C) लाल और पीली - झालावाड़, कोटा

(D) भूरी रेतीली कछारी - भरतपुर, अलवर


Correct Answer : C

Q :  

सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए-
 सूची-I (वन्यजीव संरक्षित क्षेत्र) 
 1. सुन्धा माता
 2. गुड़ा विश्नोईयान
 3. गोगेलाव 
 4. बीड़
 सूची - II (जिला)
 a. झुन्झुनू 
 b. नागौर
 C. जोधपुर 
 d.जालोर – सिरोही
 कूट -

(A) 1- (d), 2- (c), 3- (a), 4-(b)

(B) 1- (d), 2- (c), 3- (b), 4- (a)

(C) 1- (a), 2-(b), 3- (d), 4-(c)

(D) 1- (a), 2-(b), 3- (c), 4- (d)


Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सी नदी राजस्थान के आन्तरिक अपवाह तन्त्र से सम्बंधित नहीं है?

(A) कान्तली

(B) काकनी

(C) मेढा

(D) डाई


Correct Answer : D

Q :  

केन्द्रिय भेड़ और ऊन अनुसंधान संस्थान कहाँ स्थित है?

(A) अलवर

(B) मालपुरा

(C) अविकानगर

(D) जयपुर


Correct Answer : C

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा (खनिज - खनन क्षेत्र) सही सुमेलित नहीं है?

(A) गारनेट - राजमहल

(B) पन्ना - राजगढ़

(C) घीया पत्थर - ऋषभदेव

(D) रॉक फॉस्फेट - सलादीपुरा


Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सी पर्वतीय चोटी सिरोही जिले में अवस्थित नहीं है?

(A) कमलनाथ

(B) अचलगढ़

(C) सेर

(D) देलवाड़ा


Correct Answer : A
Explanation :

निम्नलिखित में से सभी पर्वतीय चोटीयाँ सिरोही जिले में अवस्थित है।

(A) देलवाड़ा

(B) अचलगढ़

(C)  सेर


Q :  

पश्चिमी रेतीले मैदान की पूर्वी सीमा निर्धारित होती है-

(A) 30 सेमी वर्षा रेखा से

(B) 50 सेमी वर्षा रेखा से

(C) 60 सेमी वर्षा रेखा से

(D) 20 सेमी वर्षा रेखा से


Correct Answer : B
Explanation :

1. पश्चिमी रेतीले मैदान की पूर्वी सीमा 50 सेमी की समवर्षा रेखा द्वारा निर्धारित होती है। यह रेखा राजस्थान को दो भागों में विभाजित करती है: पश्चिमी रेतीला मैदान और पूर्वी मैदान।

2. पश्चिमी रेतीले मैदान में वर्षा की मात्रा 50 सेमी से कम होती है। यह क्षेत्र थार मरुस्थल का हिस्सा है। पूर्वी मैदान में वर्षा की मात्रा 50 सेमी से अधिक होती है। यह क्षेत्र अरावली पर्वतमाला के पूर्व में स्थित है।


Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा ( अनुसंधान संस्थान - अवस्थिति ) सुमेलित नहीं है?

(A) राष्ट्रीय सरसों अनुसंधान केन्द्र - सेवर

(B) केन्द्रीय शुष्क क्षेत्र अनुसंधान संस्थान - जोधपुर

(C) राष्ट्रीय शुष्क क्षेत्र उद्यानिकी अनुसंधान केन्द्र - बीछवाल

(D) राष्ट्रीय बीज मसाला अनुसंधान केन्द्र - तिजारा


Correct Answer : D

Q :  

निम्न में से कौन सी राजस्थान के डूंगरपुर जिले की सिंचाई परियोजना है?

(A) पाँचना

(B) सोम, कमला, अम्बा

(C) जवाई

(D) सिद्धमुख


Correct Answer : B

Showing page 2 of 5

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

      Report Error: महत्वपूर्ण राजस्थान भूगोल प्रश्न और उत्तर

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully