महत्वपूर्ण विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर

Important Science GK Questions and Answers
Q :  

त्रिविध टीका (Triple antigen vaccine) किन तीन रोगों के लिए दिया जाता है ?

(A) डिप्थीरिया, चेचक तथा टाइफॉइड

(B) डिप्थीरिया, चेचक तथा पीलिया

(C) डिप्थीरिया, काली खाँसी तथा टेटेनस

(D) डिप्थीरिया, पीलिया तथा टाइफॉइड


Correct Answer : C

Q :  

पौधों के लिए अनिवार्य तत्वों की कमी किन-किन को देकर दूर की जा सकती है ?

(A) नाइट्रोजन, पोटाश और फॉस्फोरस

(B) ताँबा, नाइट्रोजन और लोहा

(C) लोहा, मैग्नीशियम और पोटाश

(D) जस्ता, बोरोन और ताँबा


Correct Answer : D

Q :  

जस्ता तथा पारा तत्व ?

(A) अपरूप हैं

(B) विरल मृदा तत्व हैं

(C) साधारण तत्व हैं

(D) ट्रांजिशन तत्व हैं


Correct Answer : D

Q :  

ध्वनि तरंगों को विद्युत् तरंगों में परिवर्तित करने वाले यंत्र को कहते हैं ?

(A) माइक्रोटोम

(B) लाउडस्पीकर

(C) माइक्रोफोन

(D) मैगनेटोमीटर


Correct Answer : C

Q :  

द्रवों में आवेश का प्रवाह (Flow) होता है ?

(A) अणुओं द्वारा

(B) आयनों (Ions) द्वारा

(C) इलेक्ट्रॉनों द्वारा

(D) परमाणुओं द्वारा


Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौनसा C4 पौधा है ?

(A) मटर

(B) नारियल

(C) मक्का

(D) पीपल


Correct Answer : C

Q :  

प्राचीन चट्टानों पर अंकित होने वाले जीवों के अभिचिह्नों को कहते हैं ?

(A) समजात अंग

(B) समवर्ती रचनाएं

(C) जीवश्म

(D) अवेशेषी अंग


Correct Answer : C

Q :  

परायूरेनियम तत्व (Transuranic Elements) होते हैं ?

(A) वे तत्व जो यूरेनस ग्रह से आगे पाए जाते हैं

(B) वे तत्व जिनका परमाणु क्रमांक यूरेनियम से अधिक होता है

(C) गैसीय तत्व

(D) तत्वों के समस्थानिक रूप


Correct Answer : B

Q :  

वाहनों के इंजन को ठण्डा करने वाले उपकरण/यंत्र को कहते हैं ?

(A) रेफ्रीजरेटर

(B) रेडिएटर

(C) कार्बोरेटर

(D) जी.एम. काउंटर


Correct Answer : B

Q :  

पौधों में श्वसन होता है ?

(A) केवल रात में

(B) केवल प्रातः के समय

(C) केवल दिन में

(D) दिन में भी और मुख्यतया रात में


Correct Answer : D

Showing page 2 of 4

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    Read more articles

      Report Error: महत्वपूर्ण विज्ञान जीके प्रश्न और उत्तर

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully