भारतीय अर्थव्यवस्था जीके प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु

Indian Economy GK Questions for Competitive Exams
Q :  

किस आधुनिक यंत्र के आगमन के बाद सूचना, शिक्षा एवं ज्ञान सर्वसुलभ हो गया है ?

(A) मोबाइल फोन

(B) कैलकुलेटर

(C) कंप्यूटर

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : C

Q :  

GDP पर कैपिटा के आधार पर सबसे पहले स्थान पर कौन सा देश है ?

(A) लक्जमबर्ग

(B) संयुक्त राज्य अमेरिका

(C) क़तर

(D) अन्य


Correct Answer : C

Q :  

राष्ट्रीय पधार्थ से सकल लाभ में कितना % कृषि उद्योग का योगदान है ?

(A) 18%

(B) 17.9%

(C) 20%

(D) अन्य


Correct Answer : A
Explanation :

कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था का सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्र है। भारतीय कृषि क्षेत्र भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) का 18 प्रतिशत हिस्सा है और देश के 50% कार्यबल को रोजगार प्रदान करता है।


Q :  

भारत की वृत्तीय राजधानी किस शहर को कहा गया है ?

(A) मुंबई

(B) दिल्ली

(C) पटना

(D) बंगलोर


Correct Answer : A

Q :  

इनमें से कौन एशिया का सबसे पुराना शेयर बाजार है ?

(A) पटना

(B) कानपुर

(C) मुंबई

(D) दिल्ली


Correct Answer : C

Q :  

भारत में अधिकतर बेरोजगारी है ?

(A) चक्रीय

(B) संरचनात्मक

(C) तकनीकी

(D) घर्षणात्मक


Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से किस फसल के लिए भारत का कृषि क्षेत्र सबसे अधिक है ?

(A) गेहूँ

(B) कपास

(C) दलहन

(D) चावल


Correct Answer : D

Q :  

संयुक्त राष्ट्रसंघ ने किस वर्ष उपभोक्ता के अधिकारों एवं सुरक्षा के लिए सिद्धांत निर्धारित किए ?

(A) 1985

(B) 1990

(C) 2005

(D) 2010


Correct Answer : A

Q :  

आर्थिक सुधार संबंधी नवीन आर्थिक नीति कार्यक्रम कब शुरू हुआ ?

(A) जुलाई , 1980

(B) जुलाई , 1992

(C) जुलाई , 1991

(D) जुलाई, 1995


Correct Answer : C

Q :  

देश के लिए राष्ट्रीय आय का पहला अनुमान किसने तैयार किया था?

(A) केंद्रीय सांख्यिकीय संगठन

(B) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण संगठन

(C) राष्ट्रीय आय समिति

(D) दादाभाई नौरोजी


Correct Answer : D

Showing page 3 of 4

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    Read more articles

      Report Error: भारतीय अर्थव्यवस्था जीके प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully