एसएससी परीक्षा के लिए भारतीय इतिहास के सामान्य ज्ञान के प्रश्न

Indian History General Knowledge Questions for SSC Exam
Q :  

सती प्रथा की भर्त्सना करनेवाला मुगल सम्राट था ?

(A) अकबर

(B) जहाँगीर

(C) बाबर

(D) हुमायूँ


Correct Answer : A

Q :  

अपने काल का महान संगीतज्ञ तानसेन किसके दरबार में थे ?

(A) बहादुरशाह

(B) जहाँगीर

(C) शाहजहाँ

(D) अकबर


Correct Answer : D

Q :  

भारत में ग्रांड ट्रंक रोड बनवायी थी ?

(A) शेरशाह सूरी

(B) हुमायूँ

(C) अशोक

(D) अकबर


Correct Answer : A

Q :  

रॉलेट एक्ट पारित होने पर भारत का वायसराय कौन था?

(A) लॉर्ड इरविन

(B) लॉर्ड रीडिंग

(C) लॉर्ड चेम्सफोर्ड

(D) लॉर्ड वेवेल


Correct Answer : C

Q :  

भगवद गीता का सबसे पहले अंग्रेजी में अनुवाद किसने किया?

(A) विलियम जोन्स

(B) चार्ल्स विल्किंस

(C) अलेक्जेंडर कनिंघम

(D) जॉन मार्शल


Correct Answer : B

Q :  

1885 में पुणे में फर्ग्यूसन कॉलेज की स्थापना किसने की?

(A) डेकन एजुकेशनल सोसाइटी

(B) भारतीय सेवक समाज

(C) समाज सेवा संघ

(D) थियोसोफिकल सोसायटी


Correct Answer : A

Q :  

भारत में पहली जनगणना किसके समय हुई थी?

(A) लॉर्ड मेयो

(B) लॉर्ड लिटन

(C) लॉर्ड ऑकलैंड

(D) सर जॉन नेपियर


Correct Answer : A

Q :  

मुगलकाल में निम्नलिखित बंदरगाहों में से किसको बाबुल मक्का कहा जाता है ?

(A) भड़ौच

(B) सूरत

(C) खम्भात

(D) कालीकट


Correct Answer : B

Q :  

मुगल प्रशाशन व्यवस्था में मनसबदारी प्रणाली को किसने प्रारंभ किया ?

(A) जहाँगीर

(B) अकबर

(C) शाहजहाँ

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : B

Q :  

मुगल काल की राजभाषा कौन थी ?

(A) हिन्दी

(B) फारसी

(C) अरबी

(D) उर्दू


Correct Answer : B

Showing page 2 of 4

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    Read more articles

      Report Error: एसएससी परीक्षा के लिए भारतीय इतिहास के सामान्य ज्ञान के प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully