भारतीय राजनीतिक सामान्य ज्ञान प्रश्न

Rajesh Bhatia2 years ago 2.6K Views Join Examsbookapp store google play
Indian Political General knowledge Questions
Q :  

निम्नलिखित में से किस तरह से भारतीय नागरिकता प्राप्त की जा सकती है ?

(A) जन्म

(B) पंजीकरण

(C) वंशानुगत

(D) ये सभी


Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से कौन-सा अधिकार भारतीय संविधान के अनुच्छेद ३२ के अन्तगर्त प्रवर्तित किये जा सकता हैं ?

(A) मौलिक अधिकार

(B) संवैधानिक अधिकार

(C) सांविधिक अधिकार

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : D

Q :  

भारतीय संविधान की अस्पृश्यता उन्मूलन से सम्बन्धित अनुच्छेद है ?

(A) अनुच्छेद 22

(B) अनुच्छेद 12

(C) अनुच्छेद 17

(D) अनुच्छेद 18


Correct Answer : C

Q :  

संसदीय शासन प्रणाली में वास्तविक कार्यप्रालिका शक्ति किसके पास होती है ?

(A) संसद

(B) प्रधानमंत्री

(C) राष्ट्रपति

(D) इनमें से कोई नहीं


Correct Answer : B

Q :  

निम्नोक्त समादेशों में से कौन सा समादेश किसी अवैध व्यक्ति से सरकारी पद को बचाने के लिए जारी किया जाता है ?

(A) परमादेश

(B) अधिकार पृच्छा

(C) उत्प्रेषण

(D) निषेधाज्ञा


Correct Answer : B

Q :  

भाषीय आधार पर राज्यों का पुनगर्ठन किस वर्ष किया गया ?

(A) 1905

(B) 1956

(C) 1971

(D) 1962


Correct Answer : B

Q :  

नए राज्य के गठन अथवा सीमा में परिवर्तन करने का अधिकार किसको है ?

(A) मंत्रिमण्डल

(B) संसद

(C) प्रधानमंत्री

(D) राष्ट्रपति


Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से उच्चतम न्यायालय की सबसे पहली महिला न्यायाधीश कौन थी ?

(A) सुनन्दा भण्डारे

(B) इन्दिरा जयसिंह

(C) फतिमा बीवी

(D) लीला सेठ


Correct Answer : C

Q :  

पंचायती राज संस्थाओं के मध्यवर्ती स्तर एवं संबंधित राज्य के त्रुटिपूर्ण युग्म को पहचानिए-

(A) क्षेत्र पंचायत - उत्तरप्रदेश

(B) पंचायत समिति - मध्यप्रदेश

(C) तालुका पंचायत - गुजरात

(D) मंडल पंचायत - कर्नाटक


Correct Answer : B
Explanation :
मध्य प्रदेश में ग्राम स्तर पर ग्राम पंचायत, मध्यवर्ती (ब्लॉक) स्तर पर जनपद पंचायत और जिला स्तर पर जिला पंचायत के साथ त्रिस्तरीय पंचायत प्रणाली है।



Q :  

निम्नलिखित में से कौन किसी राज्य का क्षेत्र घटा या बढ़ा सकता है ?

(A) संसद

(B) क्षेत्रीय परिषद्

(C) राजव्यवस्था

(D) राष्ट्रपति


Correct Answer : A

Showing page 3 of 5

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    Read more articles

      Report Error: भारतीय राजनीतिक सामान्य ज्ञान प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully