Mathematical Aptitude - Maths Questions and Answers in Hindi

त्रिभुज की परित्रिज्या का मान ज्ञात कीजिए जिसकी भुजाएं 9 सेमी, 40 सेमी और 41 सेमी है?
(A) 6 सेमी
(B) 4 सेमी
(C) 20.5 सेमी
(D) 24.5 सेमी
Correct Answer : C
पाँच वर्गो की परिमिति क्रमश:24 सेमी, 32 सेमी, 40 सेमी, 76 सेमी, तथा 80 सेमी है। एक ऐसे वर्ग के परिमिति क्या होगी जिसका क्षेत्रफल इन वर्गो के क्षेत्रफल के योग के बराबर है?
(A) 31 सेमी
(B) 62 सेमी
(C) 124 सेमी
(D) 961 सेमी
Correct Answer : C
एक कमरे की लम्बाई, चौड़ाई तथा ऊँचाई क्रमश: 10 मीटर , 8 मीटर तथा 6 मीटर हैं। इस कमरे में रखे जा सकने वाले सबसे बड़े बाँस की लम्बाई क्या होगी?
(A) 10 मीटर
(B) 20 मीटर
(C) 24 मीटर
(D) $$ {10\sqrt{2}}$$ मीटर
Correct Answer : D
पृथ्वी से 1500 ऊंचाई पर उड़ते हुए वायुयान का हवाई अड्डे से उन्नयन कोण 60 डिग्री है, वायुयान की हवाई अड्डे से क्षैतिज दूरी ज्ञात कीजिए।
(A) 866 मीटर
(B) 856 मीटर
(C) 800 मीटर
(D) 500 मीटर
Correct Answer : A
एक क्षैतिज तल पर दो मीनार है। एक मीनार का शीर्ष दूसरी मीनार के मूल तल पर क्षैतिज से 60 डिग्री का कोण बनाती है। और दूसरी मीनार का शीर्ष पहली मीनार के मूल तल पर क्षैतिज से 30 डिग्री का कोण बनाती है। मीनारों की ऊँचाईयों का अनुपात ज्ञात कीजिये।
(A) 3: 1
(B) 2 : 3
(C) 3 : 2
(D) 4 : 1
Correct Answer : A

