आधुनिक भारतीय इतिहास GK प्रश्न-उत्तर

जैसा कि आप जानते हैं किआधुनिक भारतीय इतिहास जीके प्रश्न SSC, UPSC, बैंकिंग और अन्य प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं में विशेष महत्व रखते हैं। साथ ही, परीक्षा में अधिकतम 5 से 6 अंको के भारतीय इतिहास जीके प्रश्न पूछे भी जा सकते हैं। जिस कारण से छात्रों को भारतीय इतिहास का सामान्य ज्ञान होना अतिआवश्यक है। ऐसे में यदि आप बड़ी संख्या में आधुनिक भारतीय इतिहास जीके प्रश्नों की खोज में हैं, तो यह ब्लॉग आपकी बहुत मदद कर सकता है।
इस ब्लॉग में, मैंने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आधुनिक भारतीय इतिहास GK प्रश्न तैयार किये हैं, जो पिछली प्रतियोगी परीक्षाओं में दोहराए गये हैं और आगामी परीक्षाओं मे फिर से आने की संभावना भी रखते हैं। आप इन आधुनिक भारतीय इतिहास GK प्रश्न और उत्तरों की सहायता से आसानी से परीक्षा में पूरे अंक हासिल कर सकते हैं। आधुनिक भारतीय इतिहास सामान्य ज्ञान के सवालों का यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण है, इसलिए बिना समय गवाये जनरल जीके प्रश्न-उत्तर के साथ अपनी तैयारी शुरु करें-
आधुनिक भारतीय इतिहास के प्रश्न
यहां, मैं उन उम्मीदवारों के लिए उत्तर के साथ आधुनिक भारतीय इतिहास के प्रश्न साझा कर रहा हूं जो आगामी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। ये आधुनिक इतिहास के प्रश्न आपके लिए किसी भी प्रतियोगी परीक्षा को क्रैक करने में सहायक होंगे।
संपूर्ण इतिहास Gk प्रश्न और उत्तर के लिए इतिहास विषय चुनें:
इन ब्लॉगों को चुनकर पूरा भारतीय इतिहास पढ़ें।
आधुनिक भारतीय इतिहास के प्रश्न
Q : अकबर का सरंक्षक था -
(A) बैरम खां
(B) हिंडाल
(C) हकीम खान
(D) बाबर खां
Correct Answer : A
प्रार्थना समाज की स्थापना किसने की?
(A) दयानंद सरस्वती
(B) देवेंद्र नाथ टैगोर
(C) आत्माराम पांडुरंग
(D) राम मोहन रॉय
Correct Answer : C
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय कौन था?
(A) लॉर्ड विलियम बेंटिक
(B) लॉर्ड रिपन
(C) लॉर्ड कैनिंग
(D) लॉर्ड डफरिन
Correct Answer : D
दिल्ली को भारत की राजधानी कब बनाया गया था?
(A) 1905
(B) 1911
(C) 1912
(D) 1916
Correct Answer : C
. निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म सही नहीं है?
(A) आनंद भवन - तमिलनाडु
(B) मन मंदिर पैलेस - ग्वालियर किला (म.प्र.)
(C) टावर ऑफ़ साइलेंस - मुंबई (महाराष्ट्र)
(D) पाली ताना - भावनगर (गुजरात)
Correct Answer : A
निम्न में से किसने आर्य समाज की स्थापना की थी?
(A) स्वामी विवेकानंद
(B) रामकृष्ण परमहंस
(C) दयानंद सरस्वती
(D) राजा राममोहन राय
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किसकी रचना ‘सत्यार्थ प्रकाश’ है ?
(A) केशवचन्द्र सेन
(B) दयानंद सरस्वती
(C) राजा राममोहन राय
(D) रामकृष्ण परमहंस
Correct Answer : B
सूर्य मंदिर कहाँ स्थित है?
(A) जयपुर
(B) बैंगलोर
(C) हैदराबाद
(D) कोणार्क
Correct Answer : D
ऋग्वेद का नदी सुक्त किस मंडल में है?
(A) प्रथम मंडल
(B) तृतीय मंडल
(C) षष्ठ मंडल
(D) दशम मंडल
Correct Answer : D
अंतरिक्ष में जाने वाले पहले भारतीय कौन थे?
(A) कल्पना चावला
(B) राकेश शर्मा
(C) सुनीता विलियम्स
(D) रवीश मल्होत्रा
Correct Answer : B