नॉन-वर्बल रीजनिंग प्रश्न और उत्तर

Babu Lal Kumawat2 years ago 5.3K द्रश्य जॉइन Examsbookapp store google play
Non Verbal Reasoning Questions

वर्तमान में होने वाली प्रतियोगी परीक्षाओं में एक - एक अंक का महत्व इसना बढ़ गया हैं कि एक अंक हमें हजारों विद्यार्थीओ से आगे खड़ा कर देता हैं। इसी बात को मध्य नज़र रखते हुए Examsbook ने प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये MCQ प्रश्नो के साथ नॉन-वर्बल रीजनिंग का ब्लॉक तैयार किया है जिसमे सभी बिंदु आकृतियो को गिनना,  आकृतियो की पहचान करना, आकृतियो को पूरा करना, पेपर फोल्डिंग, जल दर्पण, दर्पण छवि, घन घनाभ और अन्य नॉन-वर्बल रीजनिंग के प्रश्नो को समावेश किया हैं।

नॉन-वर्बल रीजनिंग के इस ब्लॉक के साथ जुड़कर आप सही उत्तर को खोज सकते हैं जो सभी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, bank, Railway, Delhi Police, BSF Army, CISF, NDA, Navy, CET Exams, All state exams में नॉन-वर्बल रीजनिंग प्रश्न आते हैं।


अपनी प्रतियोगी परीक्षाओं में सुनिश्चित सफलता प्राप्त करने के लिए,फ्री प्रैक्टिस टेस्ट के साथ-साथ इन प्रश्नों का भी ऑनलाइन अभ्यास करें, जो आपके लिए सर्वोत्तम साबित होंगे।मोबाइल एप डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।


नॉन-वर्बल रीजनिंग प्रश्न 


Q :  

दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

(A) 16

(B) 8

(C) 14

(D) 11


Correct Answer : A

दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।

Q :  

प्रश्न आकृति। 

(A)

(B)

(C)

(D)



Correct Answer : D

निर्देश: निम्नलिखित प्रश्न में कौन सी उत्तर आकृति हैं जब आकृति AB को दर्पण के सामने  रखा जाता है?

Q :  

प्रश्न चित्र

(A)

(B)

(C)

(D)


Correct Answer : A

निर्देश : दिए गए आंकड़े की पानी की छवि में से कौनसी सही आकृति है?

Q :  

प्रश्न चित्र :

(A)

(B)

(C)

(D)


Correct Answer : D

निर्देश : किस उत्तर आकृति में प्रश्न की आकृति छिपी (सन्निहित) है?

Q :  

प्रश्न आकृति

(A)

(B)

(C)

(D)


Correct Answer : C

दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन करें जो प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है और पैटर्न को पूरा कर सकता है।

Q :  

प्रश्न आकृति।

(A)

(B)

(C)

(D)


Correct Answer : B

कागज के एक टुकड़े को मोड़ने का क्रम और जिस तरीके से मुड़े हुए कागज को काटा गया है, उसे निचे दी गई आकृतियोमें दर्शाया गया है। कागजको खोलने पर कैसे दिखाई देगा?

Q :  

प्रश्न चित्र

(A)


(B)

(C)

(D)


Correct Answer : D

Q :  

एक घन की सभी फलकों को नीले रंग से रंगा गया है। इसे समान आकार के 64 छोटे घनों में काटा जाता है। कितने घनों की मात्र एक फलक रंगी हुई है?

(A) 4

(B) 8

(C) 16

(D) 24


Correct Answer : D

Q :  

दी गई आकृति में कितने त्रिभुज हैं?

(A) 29

(B) 27

(C) 23

(D) 30


Correct Answer : B

दिए गए विकल्पों में से उस आकृति का चयन करें जो निम्नलिखित श्रृंखला में प्रश्न चिह्न (?) को प्रतिस्थापित कर सकता है।

Q :  

प्रश्न आकृति। 

(A)

(B)

(C)

(D)


Correct Answer : C

Showing page 1 of 3

    इन टैब में से चुनें।

    आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

    लेखक के बारे में

      त्रुटि की रिपोर्ट करें: नॉन-वर्बल रीजनिंग प्रश्न और उत्तर

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully