राजस्थान अर्थशास्त्र जीके प्रश्न
मालगाड़ी के डिब्बे एवं इंजन की मरम्मत के लिये लोको कारखाना कहाँ स्थापित किया गया है?
(A) भीलवाड़ा
(B) धौलपुर
(C) अलवर
(D) अजमेर
Correct Answer : D
Explanation :
1. राजस्थान में मालगाड़ी के डिब्बे एवं इंजन की मरम्मत के लिये लोको कारखाना अजमेर में स्थापित किया गया है।
2. यह देश का सबसे पुराना लोको कारखाना है, जिसकी स्थापना 1879 में हुई थी।
3. यह कारखाना उत्तर पश्चिम रेलवे के अंतर्गत आता है और यहाँ मालगाड़ी के डिब्बे एवं इंजन की मरम्मत, रखरखाव और निर्माण का कार्य किया जाता है।
राजस्थान का सबसे प्राचीन व संगठित उद्योग कौनसा है ?
(A) ऊन उद्योग
(B) चीनी उद्योग
(C) सूती वस्त्र उद्योग
(D) सीमेंट उद्योग
Correct Answer : C
Explanation :
1. आजीविका यापन के लिए की जाने वाली सभी आर्थिक क्रियाएं जिसमें मुद्राओं का प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से विनिमय होता है, उद्योग कहलाता है।
2. राजस्थान का सबसे प्राचीन व संगठित उद्योग सूती वस्त्र है।
3. भारत में प्रथम सूती मिल 1818 में धूसरी, कलकत्ता में स्थापित की गई जबकि राजस्थान में प्रथम सूती मिल 1889 में ब्यावर, अजमेर दी कृष्णा मिल्स स्थापित की गई।
4. राजस्थान में भीलवाड़ा जिला सूती वस्त्र उद्योग का प्रमुख केंद्र है अतः इसे राजस्थान का मैनचेस्टर कहते हैं ।
राज्य में गलीचा प्रशिक्षण केन्द्र कौन संचालित करता है?
(A) उद्योग निदेशालय
(B) आर.एफ.सी.
(C) रीको
(D) राजसीको
Correct Answer : D
राज्य में परम्परागत हस्तशिल्प और दस्तकारी को और प्रोत्साहन देने के लिए जोधपुर हैंडीक्राफ्ट मेगाकहाँ विकसित किया जा रहा है?
(A) फलौदी, जोधपुर
(B) भड़ला, जोधपुर
(C) बोरानाडा, जोधपुर
(D) देशनोक, बीकानेर
Correct Answer : C
Explanation :
1. राजस्थान में प्राचीन काल से ही विभिन्न क्षेत्रों में हस्तकलाएँ फलती फूलती रही हैं।
2. वर्तमान में राजस्थान में हस्तशिल्प का सबसे महत्त्वपूर्ण केन्द्र जोधपुर है।
3. हस्तशिल्प उत्पादों हेतु EPIP (निर्यात संवर्द्धन पार्क) बोरानाडा (जोधपुर) में स्थापित किया गया है।
4. राजस्थान के जनमानस के उत्साह-उमंग, परिधानों की विविधता, लोकानुरंजन एवं कलाधर्मिता के चलते यहाँ पर विविध कलाकार जातियों का आगमन हुआ तथा वे लोग यहाँ के ही होकर रह गए।
5. स्थानीय समाग्री एवं हुनर से उपयोगी एवं कलात्मक समाग्री बनाना 'हस्तकला' कहलाता है। राज्य के ग्रामीण क्षेत्रों की शिल्पी जातियों में ये गुण परम्परागत रूप से चले आ रहे हैं।
6. वर्तमान समय में राजस्थान के निर्यात का एक महत्त्वपूर्ण हिस्सा हस्तशिल्प (Handicrafts) से प्राप्त होता है। यह राज्य की कलाधर्मी जातियों के रोजगार का आधार है।
7. राजस्थान में उत्पादित हस्तशिल्प की वस्तुओं के विपणन एवं प्रचार हेतु जयपुर में राजसिको द्वारा मार्च, 2008 में राजस्थली नामक शोरूम प्रारम्भ किया गया है।
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना - सूक्ष्म सिंचाई के वित्त पोषण का पैटर्न केन्द्र राज्य के संबंध में है-
(A) 50:50
(B) 80:20
(C) 60:40
(D) 70:30
Correct Answer : C
G.S.T दरों के निर्धारण के उद्देश्य से सेवाओं के वर्गीकरण हेतु किस कोड का प्रयोग किया जाता हैं ?
(A) QR कोड
(B) GSTN कोड
(C) NAFA कोड
(D) S.A.C कोड
Correct Answer : D
वर्ष 2019-20 में राजकोषीय घाटा सकल राज्य घरेलू उत्पाद का कितना प्रतिशत रहा है ?
(A) 3.16 %
(B) 3.77%
(C) 4.16 %
(D) 5.45 %
Correct Answer : B
Explanation :
अनंतिम खातों में 2019-20 के लिए भारत सरकार का सकल राजकोषीय घाटा सकल घरेलू उत्पाद का 3.77 प्रतिशत है, जो आरई (जीडीपी का 3.8 प्रतिशत) से सकल घरेलू उत्पाद का 0.8 प्रतिशत और बीई (3.3) से लगभग 1.3 प्रतिशत अधिक है। जीडीपी का प्रतिशत)।
वर्तमान में महिला शिक्षण विहार कार्यक्रम राज्य के किस जिले में संचालित है ?
(A) जोधपुर
(B) उदयपुर
(C) जैसलमेर
(D) झालावाड़
Correct Answer : D
Explanation :
वर्तमान में यह शिक्षण विहार कार्यक्रम झालावाड़ जिले में संचालित है। वर्ष 2018 2019 मेंं 98 महिलाओं का पंजीकरण किया गया तथा 24 लाख 85 हजार खर्च किए गए।
राज्य में कितने एग्रो फूड पार्क विकसित किए गए है?
(A) 25
(B) 4
(C) 14
(D) 10
Correct Answer : B
भारत की जनगणना 2011 के अनुसार ( प्राथमिक जनगणना सार अंतिम आँकड़े ) राजस्थान की ग्रामीण व नगरीय जनसंख्या है?
(A) 77.2 - 22.7
(B) 71.4 - 25.9
(C) 73.1 - 29.6
(D) 75.1 - 24.9
Correct Answer : D