एसएससी सामान्य जागरूकता प्रश्न और उत्तर

Rajesh Bhatia4 months ago 3.6K द्रश्य जॉइन Examsbookapp store google play
SSC General Awareness Questions and Answers
Q :  

निम्न में से किस देश ने भारत के पर्यटकों को अपने वाहन से देश में आने पर लगे प्रतिबन्ध को हटा लिया है?

(A) भूटान

(B) चीन

(C) बांग्लादेश

(D) पाकिस्तान


Correct Answer : A
Explanation :

भूटान 23 सितंबर, 2022 को क्वारंटाइन की प्रक्रिया पर्यटन के लिए हटा दी गई है, लेकिन अब ज्यादातर पर्यटकों सस्टेनेबल विकास शुल्क के रूप में प्रति दिन 200 यूएस डॉलर चुकाने होंगे।


Q :  

निम्नलिखित में से कौन से देश ‘पाल्क स्ट्रेट' से जुड़े हुए हैं ?

(A) भारत एवं श्री लंका

(B) उत्तरी कोरिया एवं दक्षिणी कोरिया

(C) पाकिस्तान एवं चीन

(D) ब्रिटेन एवं फ्रांस


Correct Answer : A
Explanation :

1. पाक जलसंधि (Palk Strait) भारत के तमिलनाडु राज्य और श्रीलंका के उत्तरी प्रांत के मन्नार जिले के बीच एक जलसंधि है।

2. यह जलसंधि उत्तर-पूर्व में बंगाल की खाड़ी को पाक खाड़ी और फिर दक्षिण-पश्चिम में मन्नार की खाड़ी से जोड़ती है।

3. भारत और श्रीलंका को पृथक करने वाली जलसंधि पालक जलसंधि है।


Q :  

प्रतिवर्ष “विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day)” कब मनाया जाता है?

(A) 20 मई

(B) 31 मई

(C) 25 मई

(D) 30 मई


Correct Answer : B
Explanation :

तम्बाकू और इसके उत्पाद के सेवन से संबंधित जोखिम और परिवार, समाज और पर्यावरण पर इसके बुरे प्रभाव के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है।


Q :  

निम्नलिखित में से किस तारीख को विश्व स्तर पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है। 

(A) 25 मई

(B) 26 मई

(C) 31 मई

(D) 30 मई


Correct Answer : C
Explanation :

तम्बाकू और इसके उत्पाद के सेवन से संबंधित जोखिम और परिवार, समाज और पर्यावरण पर इसके बुरे प्रभाव के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है।


Q :  

विश्व तंबाकू निषेध दिवस (World No Tobacco Day) हर वर्ष मनाया जाता है?

(A) 31 मई

(B) 30 मई

(C) 25 मई

(D) 27 मई


Correct Answer : A
Explanation :

तम्बाकू और इसके उत्पाद के सेवन से संबंधित जोखिम और परिवार, समाज और पर्यावरण पर इसके बुरे प्रभाव के बारे में जागरूकता को बढ़ावा देने के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा हर साल 31 मई को विश्व तम्बाकू निषेध दिवस का आयोजन किया जाता है।


Q :  

केंद्रीय बजट 2020-21 में घोषित 'किसान रेल' योजना के तहत पहली ट्रेन ने ______ पर परिवहन सेवाएं शुरू कीं।

(A) 3 जुलाई 2020

(B) 7 अगस्त 2020

(C) 1 मई 2020

(D) 5 जून 2020


Correct Answer : B
Explanation :

पहली किसान रेल ट्रेन को 07.08 को हरी झंडी दिखाई गई. 2020 देवलाली (महाराष्ट्र) और दानापुर (बिहार) के बीच।


Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा पुरातात्विक स्थल गुजरात राज्य के बाहर स्थित है?

(A) धोलावीरा

(B) राखीगढ़ी

(C) रंगपुर

(D) अमरपुरा


Correct Answer : B
Explanation :

सही उत्तर राखीगढ़ी है। राखीगढ़ी का स्थान भारतीय उपमहाद्वीप पर हड़प्पा सभ्यता की पांच ज्ञात सबसे बड़ी टाउनशिप में से एक है। यह भारत में हरियाणा राज्य के हिसार जिले में स्थित है। पाकिस्तान में हड़प्पा, मोहनजोदड़ो और गनवेरीवाला और भारत में धोलावीरा (गुजरात)।


Q :  

मुस्लिम महिला (विवाह अधिकार संरक्षण) अधिनियम 19 सितंबर ______ को लागू हुआ माना जाता है।

(A) 2018

(B) 2004

(C) 2008

(D) 2014


Correct Answer : A
Explanation :

उक्त अध्यादेश को प्रतिस्थापित करने के लिए, मुस्लिम महिला (विवाह पर अधिकारों का संरक्षण) विधेयक, 2018 17 दिसंबर, 2018 को लोकसभा में पेश किया गया था और 27 दिसंबर, 2018 को उस सदन द्वारा पारित किया गया था।


Q :  

भारत में हर साल 24 जनवरी को निम्न में से कौन सा दिवस मनाया जाता है?

(A) राष्ट्रिय सुरक्षा दिवस

(B) राष्ट्रीय शिक्षा दिवस

(C) राष्ट्रीय बालिका दिवस

(D) राष्ट्रीय उपभोक्ता दिवस


Correct Answer : C
Explanation :
भारत में हर साल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस मनाया जाता है।



Q :  

इनमें से क्या एक खरीफ फसल है ?

(A) सरसो

(B) धान

(C) चना

(D) गेंहू


Correct Answer : B
Explanation :

ख‍रीफ फसलें – भारतीय उपमहाद्वीप में जून-जुलाई में बुआई की जाने वाली फसलों को खरीफ की फसलें कहा जाता है। इन फसलों की कटाई अक्टूबर और नवंबर में माह में होती है। इनको बोते समय अधिक तापमान एवं आर्द्रता तथा पकते समय शुष्क वातावरण की आवश्यकता होती है।

ख‍रीफ की मुख्य फसलें – कपास, मूंगफली, धान, बाजरा, मक्‍का, शकरकन्‍द, उर्द, मूंग, मोठ लोबिया (चंवला), ज्‍वार, अरहर, ढैंचा, गन्‍ना, सोयाबीन,भिण्डी, तिल, ग्‍वार, जूट, सनई आदि।


Showing page 3 of 7

    इन टैब में से चुनें।

    आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

    लेखक के बारे में

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    और अधिक पोस्ट पढ़ें

      त्रुटि की रिपोर्ट करें: एसएससी सामान्य जागरूकता प्रश्न और उत्तर

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully