प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कथन और तर्क प्रश्न

Vikram Singh3 years ago 12.1K Views Join Examsbookapp store google play
statement and argument questions
Q :  

निर्देश: दिए गए प्रश्न में एक कथन है जिसमे दो तर्क I और II निरूपित है । विद्यार्थी को मजबूत तर्क तथा कमजोर तर्क सुनिश्चित करना है । 

उत्तर दीजिए 

( a ) यदि केवल I तर्क मजबूत है । 

( b ) यदि केवल II तर्क मजबूत है । 

( c ) या तो I या II तर्क मजबूत है । 

( d ) न तो I न ही II तर्क मजबूत है । 

( e ) यदि I और II दोनों तर्क मजबूत है ।

कथनः 

क्या हमारे देश को पापी तथा सताये पड़ोसियों के साथ उदार व्यवहार व सद्भावना का विस्तार करना चाहिए ? 

तर्क : 

I. हाँ, सद्भावना सदैव लाभकारी होती है । 

II. नहीं, हमारे उदार व्यवहार तथा सद्भावना को हमारी कमजोरी माना जायेगा।

(A) A

(B) B

(C) E

(D) C

(E) D


Correct Answer : C

Q :  

कथनः 

क्या किसी भी चुनाव क्षेत्र से संसदीय चुनाव में भाग लेने वाले लोगों की अधिकतम संख्या निर्धारित होनी चाहिए ?

तर्क 

I. हाँ, यह संसदीय चुनाव को अधिक अर्थपूर्ण बनायेगा जिससे मतदाता अपने मत का निर्णय आसानी से कर पायेंगे । 

II. नही, किसी भी प्रजातंत्र में जो व्यक्ति अनिवार्य योग्यता रखता हो, वह संसदीय चुनाव में भाग ले सकता है । तथा कोई प्रतिबंध नहीं होना चाहिए ।

(A) A

(B) D

(C) E

(D) B

(E) C


Correct Answer : C

Q :  

कथन : 

क्या भारत को वस्तुओं के निर्यात के लिए प्रोत्साहित किया जाना चाहिए , जबकि वस्तुएँ भारत में प्रयोग के लिए पर्याप्त नही है ?

तर्क 

I. हाँ, यह हमारे आयात के खर्च को अदा करने के लिए विदेशी मुद्रा कमाने में मदद करेगा।

II. नहीं, निर्यात के प्रोत्साहन से वस्तुओं में कमी आयेगी। 

(A) B

(B) C

(C) A

(D) D

(E) E


Correct Answer : C

Q :  

कथन : 

क्या इस तरह के शब्दों कि "धूम्रपान" स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है" सिगरेट पैकेटो पर अवश्य लिखे जाने चाहिए ? 

तर्कः 

तर्कः 

I. हाँ, यह नशा करने वाले व्यक्तियों को यह महसूस कराने के लिए आवश्यक है कि वह जहरीली वस्तुओं का सेवन ना करें । 


II. नही, यह नशा करने वाले व्यक्ति के आनंद में बाधा उत्पन्न करेगा ।

(A) C

(B) D

(C) A

(D) B

(E) E


Correct Answer : C

Q :  

कथन : 

क्या भारत को सभी बुनियादी ढाँचे के विकास की योजना निजी क्षेत्र को दे देनी चाहिए ? 

तर्क 

I. नहीं, निजी क्षेत्र इस तरह की योजना को सम्भालने के लिए सुसज्जित नहीं है । 

II. हाँ, क्योंकि विकसित देशों में इस तरह की योजना निजी क्षेत्र को ही दी जाती है । 

(A) D

(B) E

(C) A

(D) B

(E) C


Correct Answer : A

Showing page 2 of 4

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कथन और तर्क प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully