Statement and Assumption in Hindi Questions for Competitive Exams

Vikram Singh5 years ago 20.0K Views Join Examsbookapp store google play
jtYfStatement-and-Assumption-in-Hindi.webp

Questions of Statement and Assumption in Hindi

Q.11. निर्देश(Direction): निचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाए 1 और 2 दी गई है | आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है की कोनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है |

(A) केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है 

(B) पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(C) या तो पूर्वधारणा 1 या 2 अंतर्निहित है 

(D) न तो पूर्वधारणा 1 और न ही पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(E) पूर्वधारणा 1 और 2 दोनों अंतर्निहित है 

कथन (Statement): 

यदि इंजीनियर बनाना आसान हो तो मै इंजिनियर नहीं बनना चाहता ?

पूर्वधारणाएँ (Assumption): 

1. वह व्यक्ति व्यवसायी बनने की इच्छा रखता है |

2. वह व्यक्ति ऐसे चीज हासिल करने की इच्छा रखता है जिसे पाना कठिन हो |


Ans .  B

Q.12. निर्देश(Direction): निचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाए 1 और 2 दी गई है | आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है की कोनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है |

(A) केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है 

(B) पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(C) या तो पूर्वधारणा 1 या 2 अंतर्निहित है 

(D) न तो पूर्वधारणा 1 और न ही पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(E) पूर्वधारणा 1 और 2 दोनों अंतर्निहित है 

कथन (Statement):

प्रधानाचार्य  ने सभी शिक्षको को कक्षा में सावधान रहने का निर्देश दिया है   क्योकि कुछ छात्र अन्य छात्रों को परेशान कर सकते है | 

पूर्वधारणाएँ (Assumption):

1. शिक्षक स्थिति को ठीक संभाल लेंगे और वे शरारती छात्रों को निकाल देंगे | 

2. छात्र प्रधानाचार्य के निर्णय का स्वागत करेंगे |


Ans .  E
 

Q.13. निर्देश(Direction): निचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाए 1 और 2 दी गई है | आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है की कोनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है |

(A) केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है 

(B) पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(C) या तो पूर्वधारणा 1 या 2 अंतर्निहित है 

(D) न तो पूर्वधारणा 1 और न ही पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(E) पूर्वधारणा 1 और 2 दोनों अंतर्निहित है 

कथन (Statement): 

दिल्ली में अपने चाचा के घर पर शुक्रवार को होने वाले एक समारोह में भाग लेने के लिए कार्तिक मंगलवार को ट्रैन से दिल्ली गया | 

पूर्वधारणाएँ (Assumption): 

1. कार्तिक बुधवार को दिल्ली पहुंच सकता है | 

2.  कार्तिक शुक्रवार से पहले दिल्ली पहुंच सकता है |


Ans .   B

Q.14. निर्देश(Direction):निर्देश: निचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाए 1 और 2 दी गई है | आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है की कोनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है |

(A) केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है 

(B) पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(C) या तो पूर्वधारणा 1 या 2 अंतर्निहित है 

(D) न तो पूर्वधारणा 1 और न ही पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(E) पूर्वधारणा 1 और 2 दोनों अंतर्निहित है 

कथन (Statement):

कुत्तो से सावधान रहिये हमारे कुत्ते भोकते नहीं लेकिन वे हमारे वास्तविक मेहमानो और घुसपैठियों के बीच भेद करने के लिए प्रशिक्षित है | 

पूर्वधारणाएँ (Assumption): 

1. भौंकने वाले कुत्ते शायद ही कभी काटते है | 

2.  हमारे कुत्ते घुसपैठियों के लिए खतरनाक हो सकते है


Ans .  B

Q.15. निर्देश(Direction):निर्देश: निचे दिए गए प्रश्न में एक कथन है और उसके नीचे दो पूर्वधारणाए 1 और 2 दी गई है | आपको दिए गए कथन और उसके नीचे दी गई पूर्वधारणाओं पर विचार करने के बाद तय करना है की कोनसी पूर्वधारणा कथन में अंतर्निहित है |

(A) केवल पूर्वधारणा 1 अंतर्निहित है 

(B) पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(C) या तो पूर्वधारणा 1 या 2 अंतर्निहित है 

(D) न तो पूर्वधारणा 1 और न ही पूर्वधारणा 2 अंतर्निहित है 

(E) पूर्वधारणा 1 और 2 दोनों अंतर्निहित है 

कथन (Statement): 

नगर प्राधिकरण ने क्षेत्र में रहने वाले निवासियों को सलाह दी है की मच्छर मारक (ऑल आउट ) का उपयोग करें या मच्छरदानी के अंदर सोये क्योकि बड़ी संख्या में लोग मलेरिया से पीड़ित है |

पूर्वधारणाएँ (Assumption):

1. स्थानीय निवासियों के पास मच्छर मारक या मच्छरदानी का इंतजाम करने के लिए पर्याप्त धन है | 

2. लोग सलाह की अनदेखी कर देंगे और मच्छरों को काटने देंगे क्योकि उन्हें अभी कई आवश्यक जरूरतों को पूरा करना है |


Ans .   A

Showing page 2 of 2

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: Statement and Assumption in Hindi Questions for Competitive Exams

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully