टॉप 1000 जीके प्रश्न

गंगा किस स्थान पर भागीरथी और अलकनंदा नदियों के संगम का परिणाम है?
(A) देव प्रयाग
(B) करण प्रयाग
(C) गंगोत्री
(D) रुद्र प्रयाग
Correct Answer : A
Explanation :
देवप्रयाग : भारत के उत्तराखण्ड राज्य के टिहरी गढ़वाल ज़िले में स्थित एक नगर है। यह पंच प्रयाग में से एक है और यहाँ अलकनन्दा नदी का भागीरथी नदी से संगम होता है।
नोआखली कहाँ स्थित है?
(A) पश्चिम बंगाल
(B) बांग्लादेश
(C) त्रिपुरा
(D) असम
Correct Answer : B
किस शहर को ‘दक्षिण भारत के मैनचेस्टर’ के रूप से जाना जाता है?
(A) चेन्नई
(B) कोयंबटूर
(C) बैंगलोर
(D) मदुरै
Correct Answer : B
जीएमटी और आईएसटी (भारतीय मानक समय) के मध्य समय अंतराल (घंटों में) कितना है?
(A) पांच
(B) छह
(C) साढ़े छह
(D) साढ़े पांच
Correct Answer : D
भारत में किस राज्य को ‘पांच नदियों की भूमि’ कहा जाता है?
(A) उत्तर प्रदेश
(B) पंजाब
(C) हरियाणा
(D) बिहार
Correct Answer : B
कर्क रेखा पर सूर्य की किरणें लंबवत होकर कब गिरती हैं:
(A) 20 मार्च
(B) 19 जुलाई
(C) 21 मार्च
(D) 21 जून
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस नदी का उद्गम स्थल भारत में नहीं है ?
(A) गोदावरी
(B) झेलम
(C) रावी
(D) घग्गर
Correct Answer : D
2011 की जनगणना के अनुसार भारत में पुरुष साक्षरता दर कितनी है?
(A) 45.96 %
(B) 56.38 %
(C) 82.14 %
(D) 64.13 %
Correct Answer : C
निम्नलिखित में से किस क्षेत्र की सीमा मिजोरम से नहीं लगती है ?
(A) नागालैंड
(B) म्यांमार
(C) असम
(D) त्रिपुरा
Correct Answer : A
निम्नलिखित में से कौन भारत की सबसे लंबी तटीय रेखा है?
(A) ओडिशा
(B) गुजरात
(C) केरल
(D) महाराष्ट्र
Correct Answer : B

