साप्ताहिक करेंट अफेयर्स प्रश्न 2022 जून 07 से जून 13

किस राज्य सरकार ने महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2022 में स्वर्ण पदक जीतने वालीं बॉक्सर निकहत ज़रीन को 2 करोड़ रुपए देने की घोषणा की है?
(A) तेलंगाना
(B) बिहार
(C) पंजाब
(D) कर्नाटक
Correct Answer : A
हाल ही मे विश्व कछुआ दिवस कब मनाया गया ?
(A) 29 मई
(B) 23 मई
(C) 28 मई
(D) 25 मई
Correct Answer : B
प्रतिवर्ष ‘विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day)’ किस तारीख को मनाया जाता है?
(A) 01 जून
(B) 04 जून
(C) 05 जून
(D) 03 जून
Correct Answer : C
Explanation :
1. हर वर्ष 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस (World Environment Day) मनाया जाता है।
2. इसका उद्देश्य मानव जाति को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना होता है।
3. पहली बार 1973 में आयोजित, यह समुद्री प्रदूषण, अधिक जनसंख्या, ग्लोबल वार्मिंग, सतत विकास और वन्यजीव अपराध जैसे पर्यावरणीय मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का एक मंच रहा है। विश्व पर्यावरण दिवस सार्वजनिक पहुंच के लिए एक वैश्विक मंच है, जिसमें सालाना 143 से अधिक देशों की भागीदारी होती है।
4. मानव पर्यावरण की संयुक्त राष्ट्र महासभा में पहली बार विश्व पर्यावरण दिवस मनाने का मुद्दा उठा। इसके बाद 5 जून 1973 को कई देशों ने पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। आपको नीचे सूचीबद्ध पर्यावरण दिवस तथ्यों को पढ़ना चाहिए।
हाल ही में, “बजराम बेगज” किस देश के नए राष्ट्रपति बने है?
(A) पोलैंड
(B) अल्बानिया
(C) ऑस्ट्रिया
(D) रोमानिया
Correct Answer : B
संतूर वादक और पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित, ________ का 73 वर्ष की आयु में निधन हो गया है।
(A) भजन सोपोरी
(B) उल्हास बापत
(C) तरुण भट्टाचार्य
(D) शिवकुमार शर्मा
Correct Answer : A
विश्व साइकिल दिवस पर किसने राष्ट्रव्यापी 'फिट इंडिया फ्रीडम राइडर साइकिल रैली' शुरू की है?
(A) अर्जुन मुंडा
(B) सुब्रह्मण्यम जयशंकर
(C) नरेंद्र सिंह तोमर
(D) अनुराग ठाकुर
Correct Answer : D
निम्नलिखित में से किस राज्य ने दक्षता लाने और राज्य के राजस्व की चोरी को रोकने के प्रयास में भौतिक स्टाम्प पेपर को समाप्त करने का निर्णय लिया है?
(A) हरियाणा
(B) पंजाब
(C) राजस्थान
(D) गुजरात
Correct Answer : B
शेरिल सैंडबर्ग के पद से हटने के बाद कंपनी के मुख्य परिचालन अधिकारी का पद कौन संभालेगा?
(A) डेविड वेहनेर
(B) माइक श्रोएफ़र
(C) जेवियर ओलिवन
(D) क्रिस ह्यूजेस
Correct Answer : C
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के अध्यक्ष डॉ एस सोमनाथ ने ________ में अनंत टेक्नोलॉजीज की अंतरिक्ष यान निर्माण इकाई का उद्घाटन किया।
(A) आंध्र प्रदेश
(B) केरल
(C) तमिलनाडु
(D) कर्नाटक
Correct Answer : D
बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) में पूर्णकालिक सदस्य (WTM) के रूप में किसने कार्यभार संभाला है?
(A) रौनक सिंह
(B) अश्विनी भाटिया
(C) दिव्य अग्रवाल
(D) सोनम दीक्षित
Correct Answer : B

