प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिशत योग्यता प्रश्न

Vikram Singh4 years ago 14.6K द्रश्य जॉइन Examsbookapp store google play
Percentage Aptitude Questions for Competitive Exams

प्रतिशत, गणित विषय में किसी अनुपात को व्यक्त करने का एक तरीका है। साथ ही प्रतिशत सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में बेहद महत्व रखता है, क्योंकि गणित के अन्य टॉपिक भी प्रतिशत पर ही निर्भर रहते हैं। प्रतिशत का अर्थ है प्रति सौ या प्रति सैकड़ा(%=1/100)। बता दें कि प्रतिशत निकालने की कई विधियां होती है, जैसे साधारण भिन्न/दशमलव भिन्न को प्रतिशत भिन्न में बदलने के लिए उस भिन्न में 100 से गुणा करना होता है और प्रतिशत भिन्न को दशमलव/साधारण भिन्न में बदलने के लिए उस भिन्न में 100 से भाग देना होता है। इसके बाद जो भिन्न काटने लायक होता है उसे कटा कर लिख देते हैं , वहीं उसका उत्तर होता है।  

आज इस लेख में, हम उन सभी छात्रों के लिए प्रतिशत पर आधारित एप्टीट्यूड प्रश्न प्रदान कर रहें है, जो प्रतियोगी परीक्षा में सफल परीणाम के लिए दिन-रात तैयारी कर रहे हैं। यहां जो महत्वपूर्ण सवाल दिये गए है, वे अक्सर ही प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये हैं ये सवाल सभी परीक्षाओं जैसे- SSC CGL, SSC CHSL, IBPS PO, IBPS CLERK, POLICE आदि परीक्षाओं के लिये उपयोगी है। तो इन्हें ध्यानपूर्वक पढ़ें-

 प्रतिशत योग्यता पर आधारित महत्वपूर्ण प्रश्न

Q :  

एक व्यक्ति अपनी मासिक आय का कुछ भाग खर्च करता है । और बाकी की बचत करता है । उसके व्यय और बचत का अनुपात 61 : 6 है । यदि उसकी मासिक आय रु. 8710 हो, तो उसकी मासिक बचत की राशि कितनी है? 

(A) रु. 870

(B) रु. 980

(C) रु. 780

(D) रु. 690


Correct Answer : C

Q :  

एक संख्या में 20 % वृद्धि से प्राप्त परिणाम तथा उसी संख्या में 25 % की कमी से प्राप्त परिणाम का अंतर 36 है । संख्या ज्ञात करें ? 

(A) 720

(B) 80

(C) 7.2

(D) 0.8


Correct Answer : B

Q :  

एक परीक्षा में एक छात्र को 30 % अंक प्राप्त होते है और वह 25 अंको से असफल हो जाता है । उसी परीक्षा में दूसरे छात्र को 40 % अंक प्राप्त होते है और उसे उत्तीर्णाक से 25 % अंक अधिक मिलते है तो परीक्षा में अधिकतम उत्तीर्णाक अंक क्या थे ?

(A) 500

(B) 580

(C) 400

(D) 480


Correct Answer : C

Q :  

दो संख्याएं एक तीसरी संख्या से 90 % और 75 % कम है । पहली संख्या में कितने % की वृद्धि की जानी चाहिए ताकि वह दूसरी संख्या के बराबर हो जाए ? 

(A) 150

(B) 100

(C) 250

(D) 200


Correct Answer : A

Q :  

यदि X, Y से 20% कम है, तो $${Y-X\over Y}$$ और $${X\over X-Y }$$ का मान ज्ञात करे 

(A) $${3\over5},-{3\over5}$$

(B) $${1\over5},-4$$

(C) $$5,-{1\over4}$$

(D) $${2\over5},-{5\over2}$$


Correct Answer : B

Q :  

चीनी के दामों में 20 % वृद्धि हो जाती है । यदि चीनी पर खर्च को पूर्ववत रखना है, तो कटौती के बाद खपत में कमी तथा आरंभिक खपत का अनुपात ज्ञात करें ? 

(A) 1 : 6

(B) 1 : 5

(C) 1 : 3

(D) 1 : 4


Correct Answer : A

Q :  

एक व्यक्ति की वार्षिक आय 5 लाख से बढ़ जाती है परन्तु उसे लगने वाला आयकर 12 % से 10 % हो जाता है । अब उसे 10,000 रूपये अधिक आयकर देना पड़ता हैं उसकी बढ़ी हुई आय ( लाख रूप में ) कितनी है ? 

(A) 15

(B) 10

(C) 20

(D) 25


Correct Answer : D

Q :  

120 का 25% +380 का 40% = ? 637 का कितना भाग होगा?

(A) $${4\over7}$$

(B) $${2\over7}$$

(C) $${3\over7}$$

(D) $${1\over7}$$


Correct Answer : B

Q :  

P, Q से 6 गुना बड़ा है, तो Q, P से कितना प्रतिशत छोटा है?

(A) $$63{1\over3}\%$$

(B) 50%

(C) $$83{1\over3}\%$$

(D) 70%


Correct Answer : C
Explanation :



Q :  

उत्तीर्ण होने हेतु आवश्यक अंक 40 % है । किसी छात्र को 250 अंक मिलते हैं परन्तु फिर भी वह 38 अंकों से अनुत्तीर्ण हो जाता है । अधिकतम अंक क्या है ?

(A) 800

(B) 840

(C) 720

(D) 750


Correct Answer : C

Showing page 1 of 3

    इन टैब में से चुनें।

    आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

    लेखक के बारे में

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    और अधिक पोस्ट पढ़ें

      त्रुटि की रिपोर्ट करें: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रतिशत योग्यता प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully