जीके 2022 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट

वर्तमान में प्रतियोगी परीक्षा के कारण निरंतर प्रतिस्पर्धा बढ़ रही है और हर व्यक्ति अपने प्रथम प्रयास में SSC, UPSC, RPSC, बैंकिंग, पुलिस, रेलवे जैसी प्रतिष्ठित परीक्षा में सफल होना चाहता है। लेकिन, सबसे पहले युवाओं को सामान्य ज्ञान विषय पर विशेष ध्यान देने की जरुरत है। क्योंकि, सामान्य ज्ञान ही एक ऐसा विषय है जो परीक्षा में रीजनिंग, गणित सेक्शन की तुलना में काफी विस्तृत होता है। अत: यह ब्लॉग उन सभी उम्मीदवारों के लिए उपयोगी है जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं? तो आपको यह जानना बहुत जरुरी है कि सामान्य ज्ञान(जीके) की सभी सरकारी परीक्षाओं अहम भूमिका होती है। जहां एक ओर विभिन्न परीक्षाओं में सफल होने और उनसे जुड़े इंटरव्यू को क्रैक करने के लिए जनरल नॉलेज महत्वपूर्ण विषय है वहीं छात्रों को जीके सब्जेक्ट में पूरी अंक हासिल करने के लिए करंट अफेयर्स, बैंक-फाइनेंस, पोलिटिकल, हिस्ट्री, स्पोर्ट्स, साइंस-टेक्निक से जुड़े टॉपिक का विशेष रुप से ज्ञान होना आवश्यक है।
जीके प्रश्न 2022
यहां हम इस लेख में, आपको महत्वपूर्ण और लेटेस्ट जीके 2021 | सामान्य ज्ञान प्रश्न - करंट अफेयर्स, विषय, प्रैक्टिस टेस्ट प्रदान कर रहे हैं। इन सभी जीके प्रश्नों की प्रश्नोत्तरी को दैनिक रूप से हल करके आप अपनी गति और सटीकता में वृद्धि कर सकते हैं जिससे कि आप प्रतियोगी परीक्षा के लेटेस्ट सिलेबस और पैटर्न के अनुसार उन्हें हल कर सके। साथ ही, परीक्षा में कुछ ऐसे जीके प्रश्न भी पूछे जाते है, जो छात्रों को थोड़ा भ्रमित करने वाले होते है। इसलिए, सामान्य ज्ञान प्रश्नों को हल करने से पहले रुककर और अच्छे से सोचकर GK MCQ प्रश्नों में सही विकल्प का चुनाव करें। चलिए, जीके प्रश्नों को हल करना शुरु करते हैं -
सामान्य जीके प्रश्न
Q : हर वर्ष "विश्व तम्बाकू निषेध दिवस" निम्नलिखित में से किस दिनांक को मनाया जाता है?
(A) मई 31
(B) जून 30
(C) जलाई 31
(D) अगस्त 31
Correct Answer : A
निम्न में से भारत में विधि दिवस के रूप में किस दिन मनाया जाता है?
(A) दिसंबर
(B) 9 अगस्त
(C) 6 जनवरी
(D) 26 नवंबर
Correct Answer : D
भारत का कौन सा स्थल जुलाई, 2021 में यूनेस्को की विश्व विरासत सूची में शामिल किया गया है?
(A) कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान
(B) मीनाक्षी मंदिर
(C) रामप्पा मंदिर
(D) कुतुब मीनार
Correct Answer : C
मानवाधिकार दिवस निम्न में से किस दिन मनाया जाता है?
(A) 10 नवंबर
(B) 10 दिसंबर
(C) 12 नवंबर
(D) 12 दिसंबर
Correct Answer : B
इसरो (ISRO) के बारे में सही कथन / कथनों का चयन कीजिए -
(1) इसरो द्वारा पहले भारतीय उपग्रह का निर्माण किया गया और इसे 1975 में यू.एस.ए. (USA) द्वारा प्रक्षेपित किया गया।
(2) एन्ट्रिक्स कॉरपोरेशन इसरो की विपणन शाखा है।
(3) इसरो की मास्टर कन्ट्रोल फेसिलिटी, हासन में
स्थित है।
(A) 1, 2, 3
(B) 2, 3
(C) 1,3
(D) 1, 2
Correct Answer : B
'अनफिनिश्ड: ए मेमॉयर' ______ की आत्मकथा है।
(A) प्रियंका चोपड़ा जोनस
(B) दीपिका पादुकोण
(C) करीना कपूर
(D) आलिया भट्ट
Correct Answer : A
भारत सरकार ने ______ में व्यापक परिवार नियोजन कार्यक्रम शुरू किया।
(A) 1954
(B) 1958
(C) 1952
(D) 1955
Correct Answer : C
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (मनरेगा) 2005, प्रत्येक ग्रामीण परिवार को प्रति वर्ष _________ दिनों का सुनिश्चित रोजगार प्रदान करता है।
(A) 100
(B) 120
(C) 150
(D) 200
Correct Answer : A
उपन्यास ‘द व्हाइट टाइगर’, वैश्वीकृत दुनिया में भारत के वर्ग संघर्ष का गहरा विनोदी परिप्रेक्ष्य प्रदान करता है। इसे __________ द्वारा लिखा गया है।
(A) शशि थरूर
(B) अमिताभ घोष
(C) अरविंद अडिगा
(D) विक्रम सेठ
Correct Answer : C
ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाली पहली भारतीय महिला कौन हैं?
(A) सुनिधि चौहान
(B) लता मंगेशकर
(C) आशा भोसले
(D) तन्वी शाह
Correct Answer : D