प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राजस्थान अर्थव्यवस्था के प्रश्न

Babu Lal Kumawat2 years ago 2.4K द्रश्य जॉइन Examsbookapp store google play
Rajasthan Economy Questions for Competitive Exams
Q :  

अटल - भू-जल योजना के बारे में असत्य है -

(A) इस योजना की कुल राशि 6000 करोड़ रुपये है।

(B) यह योजना राजस्थान के 17 जिलो शामिल हैं।

(C) यह योजना भारत के 7 राज्यों की परियोजना लागु है।

(D) केन्द्र सरकार और वर्ल्ड बैंक का अनुपात 75 :25 का हिस्सा है।


Correct Answer : D

Q :  

जीरो बजट नेचुरल फार्मिंग का नारा क्या है-

(A) हमारी फसल हमारा अधिकार

(B) जैविक खेती सशक्त किसान

(C) हर खेत तक पानी पहुंचना

(D) खेती में जान तो सशक्त किसान


Correct Answer : D

Q :  

भगरा क्षेत्र विकास कार्यक्रम वर्तमान में राज्य के कौनसे जिलों में क्रियान्वित किया जा रहा है -

(A) अजमेर, भीलवाडा, पाली, चितौडगढ़, राजसमन्द में

(B) अजमेर, भीलवाडा, सिरोही, चितौडगढ़, उदयपुर में

(C) सिरोही, भीलवाडा,चित्तौडगढ, पाली, उदयपुर में

(D) पाली, भीलवाडा, राजसमन्द, चितौडगढ, कोटा में


Correct Answer : A

Q :  

भड़ला सौलर पार्क के बारे में सत्य है- 

(A) यह कुल चार फेज में बन रहा है।

(B) एशिया का सबसे बड़ा सोलर पार्क है।

(C) भडला जोधपुर में स्थित है।

(D) उपरोक्त सभी


Correct Answer : D

Q :  

घर - घर औषधी योजना के बारे में असत्य है -

(A) इसके ब्रांड एम्बेसडर' किशोरी दास है।

(B) यह वन विभाग के द्वारा संचालित है।

(C) इसकी शुरुवात 1अगस्त 2021 से हुई।

(D) इस योजना में तुलसी, गिलोय, अश्वगंधा और कालमेध विकास किया है।


Correct Answer : A

Q :  

जनगणना 2011 के अनुसार, राजस्थान में 0 से 6 आयु वर्ग में न्यूनतम लिंगानुपात किस जिले में था?

(A) झुंझुनू

(B) धौलपुर

(C) गंगानगर

(D) दौसा


Correct Answer : A
Explanation :
2011 की जनगणना के अनुसार राजस्थान में 0 से 6 वर्ष के आयु वर्ग में झुंझुनूं जिले का लिंगानुपात सबसे कम था।



Q :  

निम्नलिखित में से किन उद्योग/उद्योगों को अनिवार्य लाइसेंस दिया जाना है/हैं?

(A) इलेक्ट्रॉनिक एयरोस्पेस और रक्षा उपकरण

(B) औद्योगिक विस्फोटक

(C) खतरनाक रसायन

(D) इन सभी


Correct Answer : D

Q :  

राजस्थान में सुरक्षित/रक्षित वनों का प्रतिशत है-

(A) 54.33

(B) 56.43

(C) 52.43

(D) 37.05


Correct Answer : A

Q :  

मार्च 2020 तक राजस्थान में रेलमार्गों की कुल लम्बाई थी?

(A) 5998 कि.मी.

(B) 5800 कि.मी.

(C) 5837 कि.मी.

(D) 5737 कि.मी.


Correct Answer : A

Q :  

मरु विकास कार्यक्रम में 1 अप्रैल 1999 से केन्द्र और राज्य के बीच वित्तीय सहयोग का अनुपात था-

(A) 30:70

(B) 75:25

(C) 50:50

(D) 60:40


Correct Answer : B

Showing page 5 of 5

    इन टैब में से चुनें।

    आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

    लेखक के बारे में

      त्रुटि की रिपोर्ट करें: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए राजस्थान अर्थव्यवस्था के प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully