प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यास के लिए राजस्थान इतिहास प्रश्न

Babu Lal Kumawat11 months ago 1.3K Views Join Examsbookapp store google play
 Rajasthan History Questions for Competitive Exams
Q :  

सूची - 1 तथा सूची-1 का मिलान कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट का उपयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए -

सूची-I (उद्योग)               सूची-II(अवस्थिति)

(1) चीनी                     i. कांकरोली

(2) सीमेण्ट                 ii. भोपाल सागर

(3) उर्वरक                 iii. गडेपन

(4) टायर एवं ट्यूब      iv. मोडक

कूट -

(A) (1) (ii), (2)-(i), (3) - (iii), (4)-(iv)

(B) (1)-(i), (2)-(iv), (3) - (iii), (4)-(i)

(C) (1) (i), (2)-(ii), (3) - (iii), (4)-(iv)

(D) (1) (i), (2)-(iii), (3) - (ii), (4)-(iv)


Correct Answer : B

Q :  

जहाँगीर ने 'दल खम्बन' या सेना के नियंत्रक की उपाधि दी थी -

(A) सूर सिंह

(B) गज सिंह

(C) मलिक अंबर

(D) मनोहर दास


Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ा (सिक्के - प्रचलन का क्षेत्र) सुमेलित नहीं है? 

(A) स्वरूपशाही - मेवाड़

(B) मदनशाही - बीकानेर

(C) विजयशाही - जोधपुर

(D) झाड़शाही - जयपुर


Correct Answer : B
Explanation :

निम्नलिखित में से सभी जोड़ा (सिक्के - प्रचलन का क्षेत्र) सुमेलित है।

(A) स्वरूपशाही - मेवाड़

(B) मदनशाही - झालावाड़

(C) विजयशाही - जोधपुर

(D) झाड़शाही – जयपुर


Q :  

मारवाड़ के किस शासक का पालन पोषण गोरा धाय ने किया जिसे मारवाड़ की पन्नाधाय भी कहा जाता है?

(A) जसवंतसिंह

(B) अजीतसिंह

(C) अभयसिंह

(D) रामसिंह


Correct Answer : B

Q :  

राजस्थान की कौनसी देशी रियासत ने ब्रिटिश सरकार के साथ सबसे अन्त में प्रत्यर्पण सन्धि की?

(A) सिरोही

(B) कोटा

(C) जैसलमेर

(D) भरतपुर


Correct Answer : C

Q :  

1948 में मत्स्य संघ का प्रधान मंत्री किसे बनाया गया?

(A) माणिक्यलाल वर्मा

(B) शोभाराम कुमावत

(C) गोकुललाल असावा

(D) हीरालाल शास्त्री


Correct Answer : B

Q :  

1857 की क्रान्ति के समय राजपूताना के ए.जी.जी. कौन थे?

(A) जार्ज लॉरेंस

(B) मेजर बर्टन

(C) कर्नल होम्स

(D) सेडलर काटन


Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से किस सभ्यता में विकसित एवं सामरिक महत्व की किलेबंदी के अवशेष प्राप्त हुये हैं?

(A) बैराठ

(B) कालीबंगा

(C) ईसवाल

(D) गणेश्वर


Correct Answer : B

Q :  

अकबर द्वारा मानसिंह को निम्नलिखित में कौनसे मुगल प्रान्तों का सुबेदार (राज्यपाल) नियुक्त किया गया था?

(1) काबुल

(2) बिहार

(3) बंगाल

(4) गुजरात

(A) (1), (2), (3)

(B) (I), (3), (4)

(C) (2), (3)

(D) (1), (3)


Correct Answer : A

Q :  

राज्य में राजनैतिक गतिविधियों के संचालन हेतु किस राज्य में 1934 में प्रजा मण्डल की स्थापना की गई?

(A) जोधपुर

(B) कोटा

(C) मेवाड़

(D) अलवर


Correct Answer : A

Showing page 2 of 5

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

      Report Error: प्रतियोगी परीक्षाओं के अभ्यास के लिए राजस्थान इतिहास प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully