राजस्थान होम गार्ड सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

Nirmal Jangid2 years ago 2.9K Views Join Examsbookapp store google play
Rajasthan Home Guard Syllabus & Exam Pattern

राजस्थान में आयोजित होम गार्ड भर्ती देश के लाखों उम्मीदवारों के पुलिस विभाग मे नौकरी पाने के सपने को पूरा करती है, जों कि हर साल गृह रक्षा विभाग, राजस्थान द्वारा आयोजित की जाती है। राजस्थान होम गार्ड भर्ती कांस्टेबल, कांस्टेबल (बिगुलर), कांस्टेबल (ड्रम मन), कांस्टेबल (ड्राइवर) और अन्य पदों को भरने के लिए निकाली जाती है। हालांकि, होम गार्ड परीक्षा में प्रवेश पाने के लिए 8वीं पास होना अनिवार्य है।

अगर आप भी उन ही छात्रों में से एक हैं जो राजस्थान होम गार्ड परीक्षा के लिए आवेदन के बाद चयन प्रक्रिया और सिलेबस से संबंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी हासिल करना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही जगह आये हैं।

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से, हम राजस्थान होम गार्ड परीक्षा के एग्जाम पैटर्न और सिलेबल की सम्पूर्ण जानकारी शेयर करने जा रहे है। इस प्रकार यदि आप भी होम गार्ड भर्ती परीक्षा को उत्तीर्ण करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको एग्जाम पैटर्न और सिलेबल की जानकारी होनी चाहिए। जिससे की आपको नियमित अभ्यास से परीक्षा में सटीकता और अधिकतम अंक प्राप्त करने में सहायता मिलेगी।

राजस्थान होम गार्ड चयन प्रक्रिया:

राजस्थान होम गार्ड भर्ती का आयोजन मुख्य रूप से 3 चरणों में किया जाता हैं। परीक्षा के सभी चरण अनिवार्य हैं, किसी भी चरण में विफल होने पर उम्मीदवार को अगले चरण में भाग नहीं दिया जाता हैं।

(1) कम्प्यूटर आधारित लिखित परीक्षा (CBT)

(2) शारीरिक मानक परीक्षE (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)

(3) तकनीकि योग्यता / मेरिट लिस्ट

राजस्थान होम गार्ड - लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न:

तीनों चरणों के परीक्षा पैटर्न का वर्णन नीचे किया गया है -

(1) लिखित परीक्षा पैटर्न -

लिखित परीक्षा में निम्नलिखित विषय होंगे जिनमें अंकों का विवरण इस प्रकार से है: -

क्रं.सं.

विषय

प्रश्न

अंक

1.

विवेचना एवं तार्किक योग्यता 

30

30

2.

सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान एवं समसामयिक विषय पर

30

30

3.

राजस्थान के इतिहास, संस्कृति, कला, भूगोल, राजनीति एवं आर्थिक स्थिति इत्यादि

60

60


कुल

120

120

  • लिखित परीक्षा का प्रश्न-पत्र 120 अंकों का जिसमें ऑब्जेक्टिव टाइप के 120 प्रश्न होंगे और समय अवधि 2 घंटे की होगी।
  • प्रत्येक प्रश्न 1 अंक का होगा और गलत उत्तर देने पर प्रश्न के लिए निर्धारित अंक का 25% अंक काटा जाएगा।
  • यह परीक्षा ऑफलाइन तथा OMR शीट पर आधारित होगी।

(2) शारीरिक मानक परीक्षा (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) -

कम्प्यूटर आधारित परीक्षा(CBE) में अच्छे प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को आयोग द्वारा PST/PET के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाता हैं।

शारीरिक मानक परीक्षा (PST-

  • इस चरण में बोर्ड द्वारा आवेदको का शारीरिक माप और वजन निम्नानुसार किया जाएगा।
  • शारीरिक मानक परीक्षा (PST) क्वालिफाईंग नेचर की है।
  • सभी उम्मीदवारों को उनके माप के बारे में सूचित किया जाएगा और अयोग्य उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परीक्षा बोर्ड के अध्यक्ष के पास अपील करने का मौका मिलेगा।

मापदंड

समान्य क्षेत्र

पहाडी जन जाति क्षेत्र के अभ्यर्थियों के लिए मापदंड

पुरुष

महिला

पुरुष

महिला

न्युनतम ऊंचाई

168 cm

152 cm

160 cm

140 cm

न्युनतम सीना (केवल पुरुषो के लिए)

बिना फुलाये 81 cm और फुलाने पर 86 cm 

बिना फुलाये 79 cm और फुलाने पर 84 cm 

न्युनतम वजन (केवल महिलाओं के लिए)

47.5 KG

43 KG


शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) -

  • शारीरिक दक्षता परीक्षा में, सभी उम्मीदवारों को आवश्यक समय सीमा के भीतर एक रनिंग टेस्ट में गुजरना होगा। 
  • पुरुष और महिला उम्मीदवारों के लिए दूरी और समय सीमा अलग-अलग है। इस चरण में, उम्मीदवार को कुछ मानदंडों के आधार पर अंक मिलेंगे, PET में 5 किलोमीटर की दौड़ शामिल होगी।
श्रेणी समय
पुरुष 25 मिनट
महिला 35 मिनट
Ex-सर्विसमेन 30 मिनट
TSP क्षेत्र के ST/SC उम्मीदवार 30 मिनट


(3) फाइनल मेरिट लिस्ट -

मेरिट लिस्ट परीक्षा के सभी चरणों में प्राप्त अंको के आधार पर तैयार की जाएगी -

परीक्षा का चरण

कांस्टेबल

कांस्टेबल बिगुलर/कांस्टेबल ड्रममैन/कांस्टेबल ड्राइवर

लिखित परीक्षा

120

120

फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट

20

10

तकनीकि योग्यता

लागू नहीं

15

विशेष योग्यता (N.C.C., होमगार्ड, कम्प्यूटर योग्यता) प्रमाण पत्र के आधार पर आवंटित किए जाने वाले अंक

20

15

राजस्थान होम गार्ड सिलेबस:

होमगार्ड परीक्षा के पहले चरण में 3 विषयों जैसे रीजनिंग एबिलिटी, सामान्य ज्ञान/सामान्य विज्ञान/करंट अफेयर्स, राजस्थान जीके के प्रश्न को शामिल किया जाएगा। जो निम्न प्रकार से हैं-

विषय टॉपिक के नाम
रीजनिंग एबिलिटी लॉजिक
समानता
श्रृंखला
पहेली परीक्षण
घड़ी
पंचांग
मिरर
पासा, क्यूब्स
कथन निष्कर्ष
लॉजिकल रीजनिंग
शब्द और पत्र की व्यवस्था
वेन आरेख, दिशा परीक्षण
रक्त संबंध
कोडिंग और डिकोडिंग
आंकड़ा निर्वचन
गैर-मौखित तर्क
अंकगणित रीजनिंग और विविध
सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान और करंट अफेयर्स करंट अफेयर्स
महत्वपूर्ण संगठन/संस्थाएं
भूगोल, आर्थिक
पंचवर्षीय योजनाएं
कला और संस्कृति
भारतीय राजव्यवस्था और शासन 
सामान्य विज्ञान
मानव रोग
प्रसिद्ध व्यक्तित्व
क्रीड़ा और खेल
भारतीय राष्ट्रीय आंदोलन
कंप्यूटर और इसके अनुप्रयोगों का बुनियादी ज्ञान
साइबर अपराध
इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था
संस्कृति और कला, मेले, त्यौहार
लोक नृत्य
कस्टम 
महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
राजनीति, जलवायु
नदियों की सूची 
झीलों की सूची
राजस्थान जीके इतिहास, भूगोल, अर्थव्यवस्था
संस्कृति और कला, मेले, त्यौहार
लोकनृत्य, सीमा शुल्क 
महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल
राजनीति, जलवायु
नदिया, झीले
राजस्थान करंट अफेयर्स और विविध

निष्कर्ष:

आशा है कि इस ब्लॉग के जरिये आप राजस्थान होम गार्ड परीक्षा के विस्तृत परीक्षा पैटर्न और सिलेबस के बारे में जान चुके हैं। जिसके बाद आवेदको को आगामी लिखित परीक्षा की तिथि को ध्यान में रखते हुए लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न के साथ राजस्थान होम गार्ड प्रश्न-उत्तर के साथ अभ्यास करने की आवश्यकता है। इन राजस्थान होम गार्ड प्रश्न-उत्तरों को हल करके आपको परीक्षा के दौरान होने वाली वास्तविक चुनौतियों का अनुभव होगा। 

इसके अतिरिक्त अगर आपको राजस्थान होम गार्ड से जुड़ी जानकारी के बारे में कोई समस्या होती हैं,या कोई प्रश्न हैं, तो हमें कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। 

इस ब्लॉग को पढ़ने के लिए धन्यवाद।

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: राजस्थान होम गार्ड सिलेबस और परीक्षा पैटर्न

Please Enter Message
Error Reported Successfully