SSC CGL महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर 2021

Vikram Singh2 years ago 14.6K Views Join Examsbookapp store google play
SSC CGL Important Questions and Answers 2021

जैसा की आप सभी जानते हैं कि SSC द्वारा अगस्त माह में कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) टीयर-I परीक्षा 2021 आयोजित की जा रही है और लाखों उम्मीदवार SSC CGL परीक्षा 2021 में सफल होने के लिए प्रयासरत है। यदि आप भी SSC CGL भर्ती परीक्षा 2021 क्रैक करना चाहते हैं, तो आपको SSC CGL के परीक्षा पैटर्न और सिलेबस को ध्यान में रखते हुए SSC CGL लेटेस्ट प्रश्नों का ज्यादा से ज्यादा अभ्यास करना चाहिए।

SSC CGL टीयर-I परीक्षा में आपकी सहायता के लिए यहां हमने SSC CGL महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर 2021 प्रदान किये हैं। आप SSC CGL महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी के अभ्यास से CGL परीक्षा में अच्छा स्कोर प्राप्त कर सकते हैं।

SSC CGL महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी 2021 के अतिरिक्त आप SSC CGL टेस्ट सीरीज 2021 के साथ अभ्यास शुरु कर सकते हैं, जहां सभी सेक्शन के टॉपिक्स से जुड़े लेटेस्ट परीक्षा पैटर्न पर आधारित प्रश्न दिये गए हैं। 

CGL महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर

Q :  

1920 का भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस निम्नलिखित में से किस स्थान पर हुआ था?

(A) तिरुवनंतपुरम

(B) मुंबई

(C) त्रिपुरा

(D) नागपुर


Correct Answer : D

Q :  

राष्ट्रपति का शपथ ग्रहण ______ द्वारा कराया जाता है।

(A) उप-राष्ट्रपति

(B) मुख्य न्यायाधीश

(C) भारत के सॉलिसिटर जनरल

(D) उपरोक्त में से कोई भी


Correct Answer : B

Q :  

भारत का उच्चतम कानून अधिकारी कौन होता/होते है?

(A) भारत का सॉलिसिटर जनरल

(B) भारत का मुख्य न्यायाधीश

(C) भारत का अटॉर्नी जनरल

(D) इनमें से सभी


Correct Answer : D

Q :  

भारतीय अर्थव्यवस्था का प्राथमिक क्षेत्र है।

(A) बैंकिंग

(B) सूचना और प्रौद्योगिकी

(C) कृषि

(D) न्यायपालिका


Correct Answer : C

Q :  

विश्वमें स्वर्ण की सर्वाधिक खपत वाला देश है ?

(A) जापान

(B) भारत

(C) रूस

(D) फ्रांस


Correct Answer : B

Q :  

भारत का प्रधानमंत्री है- 

(A) निर्वाचित

(B) नियुक्त

(C) नामांकित

(D) चयनित


Correct Answer : B

Q :  

भारतीय संविधान का भाग IV ____________ से संबंधित है। 

(A) राज्य नीति के निर्देशक सिद्धांत

(B) संघ कार्यकारिणी

(C) मौलिक अधिकार

(D) नागरिकता


Correct Answer : A

Q :  

‘लावा’ लोक नृत्य भारत के किस राज्य से संबंधित है? 

(A) असम

(B) लक्षद्वीप

(C) कश्मीर

(D) मध्य प्रदेश


Correct Answer : B

Q :  

'रण उत्सव '________ में मनाया जाता है—

(A) गुजरात

(B) हिमाचल प्रदेश

(C) राजस्थान

(D) मध्य प्रदेश


Correct Answer : A
Explanation :

1. रण उत्सव गुजरात के कच्छ का एक शानदार त्योहार है।

2. कच्छ महोत्सव में सफेद रण, मांडवी समुद्र तट, हस्तशिल्प गाँव, स्थानीय कलाकारों द्वारा बनाए गए कच्छ के वस्त्र, उल्लेखनीय सुंदर प्राकृतिक चमत्कार और कच्छ की विरासत जैसे विभिन्न कच्छ आकर्षण हैं।

3. कच्छ, गुजरात के सबसे पारिस्थितिक और जातीय रूप से विविध जिलों में से एक है, जो कला, शिल्प, संगीत, नृत्य, लोगों और प्रकृति की एक उत्सव भूमि है।


Q :  

On which river Indian’s first multipurpose project is constructed?

(A) सतलज

(B) दामोदर

(C) महानदी

(D) गोदावरी


Correct Answer : B

Showing page 1 of 6

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: SSC CGL महत्वपूर्ण प्रश्न और उत्तर 2021

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully