SSC CGL टियर III रिजल्ट 2019-20: कट ऑफ लिस्ट जारी!!

Nirmal Jangid3 years ago 1.6K Views Join Examsbookapp store google play
SSC CGL Tier III Result 2019-20 Cut Off

हैलो उम्मीदवारों,

कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल (CGL) भर्ती परीक्षा 2019 टियर III के परिणाम घोषण के साथ अलग-अलग पदों के लिए कट-ऑफ लिस्ट भी जारी कर दी है। जो उम्मीदवार, 22 नवंबर 2020 को SSC CGL टियर-3 परीक्षा में उपस्थित हुए थे, वे अब अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

SSC CGL टियर III 2021 - लेटेस्ट अपडेट

जैसा कि हम जानते हैं कि SSC ने विभिन्न मंत्रालयों / विभागों / संगठनों में ग्रुप "B" और ग्रुप "C" के पदों पर ग्रेजुएट पास युवाओं की नियुक्ति के लिए 9488 रिक्तियों हेतु SSC CGL भर्ती 2019-20 का नोटिफिकेशन जारी किया था, जिसके लिए अब 3 चरण पूरे हो चुके है। चयनित उम्मीदवार टियर III के लिए निम्न विवरण की जांच करें -

कार्यक्रम

विवरण

आवेदन की तिथि

22-10-2019 से 25-11-2019

टियर III परीक्षा का आयोजन

15 से 18-11-2020

टियर III परीक्षा के लिए नई तिथि

22-11-2020

लिस्ट-1: असिस्टेंट ऑडिट ऑफिसर (AAO) के लिए क्वालीफाई

2238

लिस्ट-2: जूनियर स्टैटिसटिकल्स ऑफिसर (JSO) या स्टैटिसटिकल्स इंवेस्टिगेटर ग्रेड-II के लिए क्वालीफाई

1862

लिस्ट-3: CPT के लिए क्वालीफाई

13982

लिस्ट-4: DEST और अन्य लिस्ट के लिए क्वालीफाई

27379

कुल टियर III में क्वालीफाई उम्मीदवार

45 हजार 461

टियर III परिणाम घोषणा की तिथि

29-06-2021 

SSC द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए CGL टियर III परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें क्लीफाई होने वाले उम्मीदवारों के रोल नंबर, कैटेगरी और नाम के साथ लिस्ट जारी की गई है। उम्मीदवार नीचे दिए गए लिंक के माध्यम से डायरेक्ट अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

रिजल्ट कैसे चेक करें ?

  • SSC की आधिकारिक वेबसाइट यानी ssc.nic.in पर जाना होगा।
  • अब होम पेज पर ’Results’ सेक्शन में जाएं और ’CGL’ पर क्लिक करें।
  • यहां, ''click here' given under 'Result' column against 'COMBINED GRADUATE LEVEL (CGL) EXAMINATION, 2019 (TIER-III) - LIST OF CANDIDATES IN ROLL NO. ORDER QUALIFIED FOR DEST & DOCUMENT VERIFICATION – (LIST-1 to 4)' पर क्लिक करें।
  • SSC CGL टियर III रिजल्ट PDF खुल जाएगी।
  • चयनित उम्मीदवार अपना रोल नंबर और नाम चेक करें।
  • PDF को डाउनलोड करें और आगे के लिए प्रिंट आउट लेकर अपने पास रखें।

क्वालिफाइड और नॉन क्वालिफाइड उम्मीदवारों के अंक 09.07.2021 को आयोग की वेबसाइट पर अपलोड किए गये हैं। यह सुविधा 09.07.2021 से 31.07.2021 तक उपलब्ध कराई जाएगी। उम्मीदवार अपनी रजिस्टर्ड आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग-इन कर सकते हैं।

महत्वपूर्ण लिंक -

टीयरIII रिजल्ट

List – I | II | III | IV

टीयरIII कट-ऑफमार्क्स

यहां क्लिक करें

टीयरII फाइनल-की

Key | Writeup

टीयरII कट-ऑफमार्क्स

यहां क्लिक करें

टीयरII रिजल्ट

List – I | II | III

SSC CGL टीयर I रिजल्ट

यहां क्लिक करें

अधिसूचना

यहां क्लिक करें

अधिकारिक वेबसाइट

यहां क्लिक करें

निष्कर्ष:

SSC CGL टीयर-III रिजल्ट के बाद चयनित उम्मीदवार को अगले चरण में दस्तावेज सत्यापन (DV), स्किल टेस्ट यानी कंप्यूटर प्रोफिशिएंसी टेस्ट (CPT) और डाटा एंट्री स्किल टेस्ट (DEST) में उपस्थित होना होगा। अगले चरण की जरूरी तारीखों की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट पर जल्द ही की जाएगी, इसलिए नजर बनाए रखें।

ऑल द बेस्ट!!

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: SSC CGL टियर III रिजल्ट 2019-20: कट ऑफ लिस्ट जारी!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully