SSC CPO टियर - II परीक्षा एडमिट कार्ड 2021 - हॉल टिकट डाउनलोड करें!!

Nirmal Jangid2 years ago 1.2K Views Join Examsbookapp store google play
SSC CPO Tier - II Exam Admit Card 2021

हैलो उम्मीदवार,

आपको यह जानकर प्रसन्नता होगी कि SSC द्वारा SSC CPO टियर-2 2021 की परीक्षा 8 नवंबर, 2021 को आयोजित होने जा रही है, जिसके लिए आयोग द्वारा नियत समय पर एडमिट कार्ड भी जारी कर दिये गए हैं। SSC CPO टियर-2 परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अब केवल ऑफिशियल वेबसाइट से कॉल-लेटर प्राप्त करने की जरुरत है। 

अगर आप एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की प्रक्रिया के कारण समस्या में है, तो इस ब्लॉग मे हमने कुछ आसान चरणों में एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए पूरी प्रक्रिया का वर्णन किया है, जैसे SSC CPO भर्ती 2020 से संबंधित महत्वपूर्ण तिथियां, महत्वपूर्ण लिंक और SSC CPO टियर-2 एडमिट कार्ड  के लिए स्टेप्स।

SSC CPO टियर-II परीक्षा तिथि

पिछले वर्ष, SSC ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) और दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर के कुल 1564 रिक्त पदों को भरने के लिए योग्य महिला और पुरुष अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे थें, जिसके की 2 चरण पूरे किये जा चुके है। लेकिन अब SSC ने SSC CPO टियर -2 परीक्षा एडमिट कार्ड जारी किया है, जो उम्मीदवार टियर -1 और PET/PST में क्वालिफाईंग हुए थे; वे अब अगले चरण के लिए अपना एडमिट कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। नीचे टेबल से SSC CPO 2020-21 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां जांचें:

कार्यक्रम

तिथियां

भर्ती के लिए आवेदन 

17 जून से 16 जुलाई 2020

SSC CPO टियर -1 रिजल्ट

26 फरवरी 2021

SSC CPO PET/PST 2020-21

11 अगस्त से 23 अगस्त 2021

SSC CPO टियर-II एडमिट कार्ड 

23 अक्टूबर 2021

SSC CPO टियर-II परीक्षा 2020-21

08 नवंबर 2021

SSC CPO टियर -2 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

यहां कुछ स्टेप्स दिए गए हैं जिन्हें आप फॉलो करके SSC CPO टियर -2 एडमिट कार्ड 2020-21 डाउनलोड कर सकते हैं:

स्टेप 1: SSC यानी, https://ssc.nic.in/ की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं या नीचे दिए गए लिंक टेबल से सीधे डाउनलोड करें।

स्टेप 2: होमपेज पर, टॉप पर दिखाई देने वाले "एडमिट कार्ड" ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर अपने संबंधित क्षेत्र पर क्लिक करें, आपको क्षेत्रीय वेबसाइट पर रीडायरेक्ट कर दिया जाएगा।

स्टेप 3: STATUS / DOWNLOAD CALL LETTER FOR SUB-INSPECTOR IN DELHI POLICE AND CENTRAL ARMED POLICE FORCES EXAMINATION, 2020 - CONDUCT OF Tier-2 TO BE HELD On 08/11/2021 पर क्लिक करें।

स्टेप 4: SSC CPO 2020 परीक्षा के रजिस्ट्रेशन के समय आपको प्रदान की गए अपने रोल नंबर / रजिस्ट्रेशन ID दर्ज करें।

स्टेप 5: अब अपनी जन्मतिथि / पासवर्ड दर्ज करें।

स्टेप 6: रजिस्ट्रेशन के समय आपके द्वारा उल्लेखित पसंदीदा क्षेत्र / शहर का चयन करें।

स्टेप 7: अब सर्च नाउ बटन पर क्लिक करें और अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

महत्वपूर्ण लिंक -

कार्यक्रम

लिंक

पेपर-II प्रवेश पत्र / आवेदन की स्थिति

SSCCR | SSCNER | SSCWR SSCMPR

कट-ऑफ

Click Here

PET/ PST रिजल्ट

Click Here

पेपर-II परीक्षा तिथि

Click Here

पेपर-I एडिशनल रिजल्ट

List – I | II | Notice

पेपर I  फाइनल की

Key | Notice

पेपर I कट ऑफ मार्क्स

Click here

पेपर I रिजल्ट

Male | Female

पेपर I टेंटेटिव की

Key | Objections

सिलेबस

Click Here

एग्जाम पैटर्न

Click Here

SSC CPO नोटिफिकेशन 2021

Click Here

ऑफिशियल वेबसाइट

Click Here

निष्कर्ष:

जैसा की आप जानते हैं कि एडमिट कार्ड, एग्जाम रुम में प्रवेश करने के लिए प्रवेश टिकट की तरह है और बिना एडमिट कार्ड के किसी भी परिस्थिति में परीक्षा देना असंभव है। इसलिए इस शोर्ट ब्लॉग के जरिये मैनें SSC CPO टियर-II 2021 परीक्षा एडमिट कार्ड के ऑनलाइन प्रोसेस को बताने की कोशिश की है। 

साथ हीं, अब आपके पास परीक्षा तैयारी के लिए कुछ ही दिन शेष हैं तो आप परीक्षा के अंतिम समय मे SSC CPO टेस्ट सीरिज 2021 के माध्यम से अपनी फाइनल तैयारी की जांच कर सकते हैं।

SSC CPO टीयर-II परीक्षा के लिए शुभकामनाएं!! 

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: SSC CPO टियर - II परीक्षा एडमिट कार्ड 2021 - हॉल टिकट डाउनलोड करें!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully