SSC एग्जाम – परीक्षा मे सफल होने के कुछ महप्वपूर्ण टिप्स!!

Nirmal Jangid4 years ago 4.4K Views Join Examsbookapp store google play
ssc exam- important tips to succeed

आज के समय मे गवर्नमेंट जॉब, प्राइवेटी जॉब की तुलना मे ज्यादा सुरक्षित होती हैं। इसके साथ ही सरकारी नौकरी पाने के लिए आपको कई एग्जाम क्लियर करने होते हैं जिनमे से सबसे पोपुलर एसएससी एग्जाम हैं। इस एग्जाम के लिए हर साल लाखों युवा आवेदन करते हैं और उनमे से कुछ ही ऐसे छात्र होते है जो इस प्रतियोगी परीक्षा को पास कर पाते हैं।  

आपको बता दें कि जो छात्र एसएससी को क्लीयर करते हैं उनके पढ़ने का तरीका अलग होता हैं। दरअसल इस ब्लाग मे हम आपको बताएंगे कि कैसे आप एसएससी एग्जाम की प्रिपरेशन करें ताकि आसानी से सलेक्ट हो सके। सबसे पहले आपको यह जानना जरुर होता हैं कि SSC एग्जाम क्या हैं -

SSC एग्जाम क्या हैं?

SSC यानि कि कर्मचारी चयन आयोग। SSC यह एक ऐसा बोर्ड है जो कैंद्र सरकार के मंत्रालयो तथा अन्य कैंद्रिय विभागो मे ग्रुप बी और सी के लिए कर्मचारियों का चयन कर नियुक्ति करता हैं। जिसके लिए यह बोर्ड विभिन्न प्रकार की परीक्षा का आयोजन करता हैं, जैसे की सीजीएल, सीएचएसएल, स्टेनो, जेई, जीडी, एमटीएस, सीपीओ इत्यादि जिसमे सीजीएल और सीएचएसएल काफी युवाओं की पहली पंसद हैं।

SSC CGL - SSC CGL यानि कि कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल वह परिक्षा हैं जिसे वे स्नातक पास युवा दे सकते हैं जो सरकारी नौकरी की चाह रखते है। CGL परीक्षा मे वस्तुनिस्ठ प्रश्न पूछे जाते है और सीजीएल को 4 मुख्य स्तरो मे विभाजित किया जाता हैं। इसमे फुड ऑफिसर, टेक्स ऑफिसर, ऑडिटर जैसे पदों पर नियुक्ति की जाती हैं। 

SSC CHSL - अगर आप 12वीं पास हैं तो SSC के कंबाइंड हायर ग्रेजुएट लेवल परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। इसमे एलडीसी, पोस्टल क्लर्क, कोर्ट क्लर्क और डाटा एंट्री ऑपरेटर जैसे पदों पर नौकरी पा सकते हैं।

SSC Steno - यदि आप स्टेनोग्राफी मे अपना करीयर बनाना चाहते है, तो यह पोस्ट आपके लिए सही साबित हो सकती हैं।

SSC JE - अगर आपने इंजीनियरिंग से स्नातक डिग्री या डिप्लोमा पास किया हो, तो आप जूनियर इंजीनियर की पोस्ट पर अप्लाई कर सकते हैं और सरकार द्वारा निकाले गये विभिन्न सरकारी विभागों मे जूनियर इंजीनियर पद पर नौकरी पा सकते हैं।

SSC GD - अगर आप सीमा सुरक्षा बल(SSB),सशस्त्र बल सीमा(SSB),केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल(CRPF),नेशनल इंनवेस्टीगेशन एंजेसी(NIA) जैसे सेना विभागों मे इंस्पेक्टर या सब इंस्पेक्टर बनने का सपना देखते हैं,तो आप एसएससी के इस एग्जाम को दे सकते हैं। वहीं इस एग्जाम को पास करने के बाद आपकी पुलिस कर्मचारी के रूप में नियुक्ति होगी।

SSC MTS - MTS यानि कि मल्टी टास्किंग स्टाफ जो कि सरकारी विभाग मे उच्च अधिकारी के अधीन कार्य करते हैं। बता दें कि इस एग्जाम के लिए आपको मेट्रिक पास होना जरुरी हैं।

तैयारी कैसे करें?

चलिए अब जानते हैं कि SSC एग्जाम की तैयारी कैसे करेंसबसे पहले बता दें कि कई छात्र कॉम्पटिशन एग्जाम पास करने के लिए बेस्ट ट्युशन इंस्टीट्यूट भी जाते हैं लेकिन फिर भी वे एसएससी एग्जाम को क्लीयर नही कर पाते हैं। ऐसा इसलिए होता हैं क्योंकि इस परीक्षा को पास करने के लिए आपको एग्जाम का तरीका(फॉर्मेट) और नियमित रुप से पढ़ाई के लिए टाइम टेबल बनाना होता है,जो कि अक्सर छात्र नही बनाते हैं। बस कुछ इन्हीं बातों को ध्यान मे रखते हुए आज मैं आपकों एसएससी एग्जाम को क्रैक करने की कुछ मोस्ट टिप्स बता रही हूं,इसलिए ध्यान से पढ़ें:-

1. एग्जाम फॉर्मेट को समझें -

किसी भी एग्जाम को पास करने के लिए सबसे पहले उसका पैटर्न जानना जरुरी होता हैं, फॉर्मेट और सिलेबस को जाने बिना कोई भी एग्जाम पास नहीं किया जा सकता हैं। इस पोइंट से हमारा मुख्य उद्देश्य यह हैं कि सबसे पहले जरुरी है की आप एग्जाम पैटर्न को समझे, सिलेबल से आपको यह पता चल जायेगा की परीक्षा मे सवाल किस तरह से पूछे जाते है। वहीं सभी एग्जाम का एग्जाम पैटर्न अलग-अलग होता है जैसे SSC CHSL और SSC CGL के एग्जाम पैटर्न में काफी अंतर है। जिसके लिए छात्रों को अच्छे से पैटर्न समझकर और एग्जाम नोट्स बनाकर पढ़ाई करनी चाहिए।

2. Study के लिए टाइम टेबल बनाए -

हर साल लाखों लोग एसएससी एग्जाम के लिए अप्लाई करते हैं, लेकिन उनमे से कुछ छात्र ही एग्जाम क्लीयर पर पाते हैं। अगर आपको एसएससी एग्जाम कैक करना है तो शुरू से ही टाईमटेबल बनाकर रोजाना 6-7 घंटे की पढ़ाई करे। साथ ही शारीरिक और मानसिक रुप से तनाव दूर करने के लिए व्यायाम और ध्यान करें। जो कि आपकी अध्यन क्षमता की एकाग्रता में वृद्धि करेंगा। सबसे पहले कमजोर सब्जेक्ट पर ध्यान दे,जिसके आप उस सब्जेक्ट में अपनी अच्छी पकड़ बना सकें।टाईमटेबल बनाते समय इस बात का भी ध्यान रखे की आप सिर्फ एक ही सब्जेक्ट को ज्यादा समय न दे, टाईमटेबल इस प्रकार होना चाहिए की सभी सब्जेक्ट को आप थोड़ा-थोड़ा समय दे सकें।

3. हर रोज न्युजपेपर और मैगज़ीन पढ़ें -

कोई भी प्रतियोगिता परीक्षा हो,उसमे एक विषय सामान्य ज्ञान का जरुर होता हैं।जीके एक ऐसा विषय हे जिसका न तो कोई सीमित दायरा होता है और न ही कोई शोर्टकट। आपको बता दें कि अगर आप सरकारी एग्जाम देते हैं तो करंट अफेयर्स की जानकारी होना जरुरी है,वहीं करंट अफेयर्स कभी स्थिर नही होते हैं वह समय के साथ बदल जाते है।इसलिए कम से कम पिछले 6 महीने की करंट अफेयर्स की जानकारी अपने पास रखे। रोजाना अखबार,ऑनलाइन आर्टिकल और मैगज़ीन पढ़ने की आदत डाले।

4. मॉक टैस्ट से प्रैक्टिस करें -

किसी भी एग्जाम को देने से पहले स्वंय का आंकलन करना जरुरी होता हैं,जिससे कि आप इस विश्लेषण से खुद का मुल्याकंन कर सकते हैं कि आप परीक्षा के लिए कितनी तैयारी है। यहां मॉक टेस्ट एक बहुत ही अच्छा तरीका माना जाता है वहीं मॉक टेस्ट में आपको ठीक उतने ही समय में पेपर ख़तम करना होता है जितना समय आपको ऑफिसियल एग्जाम में दिया जाता है। मॉक टेस्ट के सवाल भी ऑफिसियल एग्जाम से काफी मिलते जुलते होते है, जिससे एग्जाम की तैयारी में काफी मदद भी मिल जाती है।

5.सभी विषयों का रीवीजन करें -

समय अवधि को ध्यान मे रखते हुए स्वंय के द्वारा बनाए गए टाइम टेबल के अनुसार हर दिन थोड़ा-थोड़ा समय निकालकर अपने पिछले विषयों का रीवीजन करें। इसके अलावा परीक्षा की तैयारी करने के लिए टाइम मैनेजमेंट और प्लानिंग के साथ अपने सभी विषयोंको समझने की कोशिश करें। वहीं,आपको जिन विषयों मे कठिनाई महसूस होती हैं, उन विषयों का अंत में एक बार फिर दौहरान करें।

6. सकारात्मक सोच रखें - 

यदि आप एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे है तो इसके लिए आपको हमेशा पॉजिटिव रहना चाहिए। पॉजिटिव इसलिए रहना है क्यूंकि हम जो भी अपने आसपास देखते है उसका सीधा असर हमारे दिमाग पर होता है और हमारे सोचने-समझने की शक्ति दुसरो की तरह ही होने लगती है। इसलिए हमारी सलाह है कि आपको ऐसे लोगो से बातचीत बनाये रखनी है, जिन्होने एसएससी एग्जाम पास किया हो। इससे आपको तैयारी करने के लिए हौसला भी मिलेगा।

निष्कर्ष -

दोस्तों आज हमने इस ब्ल़़ॉग आपको SSC क्या हैं और SSC की तैयारी कैसे करे इसकी पूरी जानकारी दी हैं। अगर आप एसएससी एग्जाम की तैयारी कर रहे हो तो हमारे इस पोस्ट में बताये तरीको पर जरुर से ध्यान दें। इसके अतिरिक्त आपको SSC प्रतियोगी परीक्षा से जुड़ी जानकारी से संबंधित कोई समस्या होती हैं तो आप कमेंट बॉक्स मे कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Choose from these tabs.

You may also like

  Report Error: SSC एग्जाम – परीक्षा मे सफल होने के कुछ महप्वपूर्ण टिप्स!!

Please Enter Message
Error Reported Successfully