SSC GD फुल मॉक टेस्ट संबंधित प्रश्न - Examsbook

Vikram Singh2 years ago 5.9K Views Join Examsbookapp store google play
SSC GD Full Mock Test Related Questions - Examsbook
Q :  

बौद्ध धरोहरों को समर्पित पहली SCO डिजिटल प्रदर्शनी का उद्घाटन किस शहर में किया गया ?

(A) मुंबई

(B) पटना

(C) नई दिल्ली

(D) लखनऊ


Correct Answer : C

Q :  

रावतभाटा परमाणु संयंत्र निम्नलिखित में से किस राज्य में स्थित है? 

(A) राजस्थान

(B) गुजरात

(C) मध्य प्रदेश

(D) तमिलनाडु


Correct Answer : A
Explanation :
रावतभाटा परमाणु ऊर्जा संयंत्र भारतीय राज्य राजस्थान के चित्तौड़गढ़ जिले के एक शहर रावतभाटा में स्थित है। यह एक ऐसा परिसर है जिसमें कई परमाणु रिएक्टर हैं, जिनमें दबावयुक्त भारी जल रिएक्टर (पीएचडब्ल्यूआर) और भारतीय डिजाइन के दबावयुक्त भारी जल रिएक्टर शामिल हैं। यह संयंत्र क्षेत्र और देश की बिजली उत्पादन क्षमता में योगदान देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।



Q :  

33 ms की अधिकतम निरंतर सतही हवाओं वाले उष्णकटिबंधीय चक्रवात कहलाते हैं

(A) उष्णकटिबंधीय अवसाद

(B) उष्णकटिबंधीय तूफान

(C) तूफान

(D) उपरोक्त में से कोई नहीं


Correct Answer : C

Q :  

राष्ट्रपति के कार्यालय का आधिकारिक शब्द क्या है? 

(A) 3 साल

(B) 4 साल

(C) 5 साल

(D) 10 साल


Correct Answer : C

Q :  

विंबलडन 2021 पुरुष एकल खिताब किसने जीता?

(A) रोजर फेडरर

(B) डेनियल मेदवेदेव

(C) नोवाक जोकोविच

(D) माटेओ बेरेटिनी

(E) राफेल नडाल


Correct Answer : C

Q :  

'बोस्टन टी पार्टी' का विरोध किसकी क्रांति से जुड़ा था?

(A) अमेरिका

(B) इटली

(C) फ्रांस

(D) भारत


Correct Answer : A

Q :  

भारत में लिंगराज मंदिर कहाँ स्थित है ?

(A) भुवनेश्वर

(B) कोलकाता

(C) कटक

(D) पुरी


Correct Answer : A
Explanation :

1. 11वीं शताब्दी में निर्मित लिंगराज मंदिर, भगवान शिव को समर्पित मंदिर है इसे  भुवनेश्वर (ओडिशा) शहर का सबसे बड़ा मंदिर माना जाता है।

2. यह लाल पत्थर से निर्मित है जो कलिंग शैली की वास्तुकला का एक उत्कृष्ट उदाहरण है।

3. विशाल परिसर में फैले इस मंदिर में  150 सहायक मंदिर हैं।

4. इसका निर्माण सोमवंशी राजा ययाति प्रथम (Yayati I) ने करवाया था।


Q :  

चित्तरंजन लोकोमोटिव किस योजना के तहत स्थापित किया गया?

(A) पहला

(B) दूसरा

(C) तीसरा

(D) चौथा


Correct Answer : A

Q :  

किस केंद्र शासित प्रदेश ने फिल्म नीति-2021 के कार्यान्वयन को अपनी मंजूरी दी है?

(A) जम्मू और कश्मीर

(B) लद्दाख

(C) चंडीगढ़

(D) पुडुचेरी


Correct Answer : A

Q :  

स्वतंत्र भारत के पहले उप प्रधानमंत्री के रूप में किसने कार्य किया था ?

(A) सरदार वल्लभभाई पटेल

(B) सी.राजगोपालाचारी

(C) के. कामराज

(D) मोरारजी देसाई


Correct Answer : A

Showing page 2 of 10

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

    Vikram Singh

    Providing knowledgable questions of Reasoning and Aptitude for the competitive exams.

    Read more articles

      Report Error: SSC GD फुल मॉक टेस्ट संबंधित प्रश्न - Examsbook

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully