UPSC
संघ लोक सेवा आयोग (UPSC), हर साल सिविल सेवा परीक्षा का आयोजन करता है,जिस पर लाखों युवा देश के सेवा विभाग मे जुड़ने हेतु महज कुछ सीटों के लिए इस एग्जाम की तैयारी करते है। UPSC के माध्यम से ही देश में आईएएस/आईपीएस के आलावा अन्य कई ग्रेड A एवं ग्रेड B के अधिकारीयों की भर्ती की जाती है। UPSC द्वारा सिविल सर्विस एग्जाम(CSE), इंजीनियरिंग सर्विसेज एग्जामिनेशन(ESE), कंबाइंड डिफेन्स सर्विस एग्जाम(CDSE), नेशनल डिफेन्स एग्जाम(NDA), इंडियन फोरेस्ट सर्विस (IFS) जैसी परीक्षाएं आयोजित की जाती है। यदि आप ग्रेजुएश्न पास है और एक बहुत बड़े लेवल पर होने वाली परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक है तो आपको यूपीएससी परीक्षा से संबंधित तमाम जानकारी हासिल करने की आवश्यकता है।
साथ हीसिविल सेवा में सफलता पाने के लिए एक सटीक रणनीति और व्यवस्था होना जरूरीहै। यहां आप लेटेस्ट एग्जाम नोटिफिकेशन, पात्रता मापदंड, पाठ्यक्रम,परीक्षा पैटर्न, अध्ययन सामग्री और परीक्षा तैयारी के लिए सभी विषयो से जुडें के महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- टेस्ट सीरीज और प्रैक्टिस टेस्ट
- समय साबित परीक्षा रणनीतियों
- परीक्षा विश्लेषण और नकली परीक्षण
- Hand-on वास्तविक समय परीक्षण अनुभव

