एसएससी परीक्षा के लिए साधारण ब्याज प्रश्न

Rajesh BhatiaLast year 6.2K द्रश्य जॉइन Examsbookapp store google play
Simple Interest Questions for SSC Exam
Q :  A sum of money at simple interest amounts to Rs. 815 in 3 years and to Rs. 854 in 4 years. The sum is:

(A) Rs. 650

(B) Rs. 690

(C) Rs. 698

(D) Rs. 700


Correct Answer : C

Q :  

किसी राशि का साधारण ब्याज मूलधन का 4/9 है । यदि दिये गए धन पर ब्याज की वार्षिक दर तथा समय समान हों । तो ब्याज दर क्या होगी ? 

(A) 5 %

(B) $$ 6{2\over 3}\% $$

(C) 6 %

(D) $$ 8{2\over 3}\% $$


Correct Answer : B

Q :  

कितने वर्षों में 4600रु  से 5428 रु 3% प्रति वर्ष साधारण ब्याज पर होगा?

(A) 3

(B) 5

(C) 6

(D) 4

(E) इनमे से कोई नहीं


Correct Answer : C

Q :  

राम एक कंपनी में एक निश्चित राशि 4 वर्ष के लिये 12 % की दर पर साधारण ब्याज पर और उतनी ही राशि वह एक बैंक में वह 5 वर्ष के लिए 15 % वार्षिक पर सावधि जमा ( Fixed Deposit ) में जमा करता है। यदि दोनों ब्याजों का अंतर ₹ 1350 है , तो प्रत्येक स्थिति में कितने ₹ जमा किए गए थे । 

(A) ₹ 3000

(B) ₹4000

(C) ₹ 6500

(D) ₹ 5000


Correct Answer : D

Q :  

वह मूल राशि बताइए जिस पर 5 % प्रतिवर्ष की साधारण ब्याज दर पर प्रतिदिन ₹ 1 का ब्याज मिले । 

(A) ₹ 5000

(B) ₹35500

(C) ₹ 7300

(D) ₹3650


Correct Answer : C

Q :  

तीन राशियाँ x, y, z  इस प्रकार हैं कि y, x का साधारण ब्याज तथा z, y का साधारण ब्याज है। इन दोनो स्थितियों में यदि समय तथा वार्षिक दर समान हों तो x, y, तथा z मे सम्बन्ध क्या है। 

(A) $$x^2=xy$$

(B) xyz = 1

(C) $$x^2=xy$$

(D) $$y^2=zx$$


Correct Answer : D

Q :  

दो बराबर राशि क्रमशः 7% और 5% के साधारण ब्याज पर उधार दी गई। दोनों ऋणों पर अर्जित ब्याज 4 वर्ष में ₹960 जुड़ते हैं। उधार दी गई कुल राशि बताएं। 

(A) ₹ 3500

(B) ₹ 2500

(C) ₹ 2000

(D) ₹ 3000


Correct Answer : C

Q :  

₹ 800 की राशि साधारण ब्याज की किसी दर से 3 वर्षों में ₹ 956 हो जाती है । यदि ब्याज दर 4 % बढ़ा दी जाए तो ₹ 800 की धनराशि का 3 वर्ष में मिश्रधन क्या होगा? 

(A) ₹ 1020.80

(B) ₹ 1025

(C) ₹ 1052

(D) ₹ 1050


Correct Answer : C
Explanation :


Q :  किसी राशि का साधारण ब्याज मूलधन का $${4\over 9}$$है। यदि दिए गए धन पर ब्याज की वार्षिक दर तथा समय सामान हो। तो ब्याज दर क्या होगी ?

(A) 5%

(B) $$6{2\over3}\%$$

(C) 6%

(D) $$7{1\over5}\%$$


Correct Answer : B

Q :  रु 1500 की धनराशि पर 3 वर्ष का दो भिन्न स्रोततो से प्राप्त ब्याज का अंतर रु 13.50 है। तो उनकी ब्याज दरों का अंतर बताए।

(A) 0.1%

(B) 0.2%

(C) 0.3%

(D) 0.4%


Correct Answer : C

Showing page 3 of 4

    इन टैब में से चुनें।

    आपको यह भी पसंद आ सकता हैं

    लेखक के बारे में

    Rajesh Bhatia

    A Writer, Teacher and GK Expert. I am an M.A. & M.Ed. in English Literature and Political Science. I am highly keen and passionate about reading Indian History. Also, I like to mentor students about how to prepare for a competitive examination. Share your concerns with me by comment box. Also, you can ask anything at linkedin.com/in/rajesh-bhatia-7395a015b/.

    और अधिक पोस्ट पढ़ें

      त्रुटि की रिपोर्ट करें: एसएससी परीक्षा के लिए साधारण ब्याज प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully