RAS
राजस्थान एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस(RAS) यह एक सिविलियन पोस्ट है, जिसके लिए भर्ती साल मे एक बार RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) द्वारा विज्ञापन जारी निकाली जाती है। यह परीक्षा तीन चरणों में आयोजित की जाती है, जहा प्रथम चरण प्रारम्भिक परीक्षा के रूप में द्वितीय चरण मुख्य परीक्षा के रूप में तथा तृतीय व अंतिम चरण साक्षात्कार के रूप में आयोजित किया जाता है। इस पद पर रहते हुए व्यक्ति को राज्य सरकार के निर्देशों का अनुपालन करवाना होता है। जो व्यक्ति नियम-क़ानून के विपरीत कार्य करते है उनके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही आर. ए. एस. ऑफिसर द्वारा की जाती है।
अगर आप भी RAS ऑफिसर बनना चाहते है तो आपको बहुत पढ़ाई करनीहोगी, क्योकि एक RAS बनने का सपना देखना तो सरल होता है किन्तु उसको पूरा करना उतना ही कठिन होता है। यहां आप आरएएस परीक्षा की तैयारी के लिए संबंधित लेटेस्ट एग्जाम नोटिफिकेशन, पात्रता मापदंड, पाठ्यक्रम,परीक्षा पैटर्न, अध्ययन सामग्री और परीक्षा तैयारी के लिए सभी विषयो से जुडें के महत्वपूर्ण प्रश्नों के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
- Free Test Series, Mock tests and Practice Tests
- Time proven exam strategies
- Exam analysis and simulated tests
- Hand-on real time test experience

