सामान्य जागरूकता प्रश्नोत्तरी राजस्थान एस.आई परीक्षा

'सहरिया जनजाति के कुंभ' के रूप में किस मेले को जाना जाता है?
(A) शिल्पग्राम मेला,उदयपुर
(B) बाणगंगा का मेला
(C) पुष्कर मेला
(D) सीताबाड़ी का मेला
Correct Answer : D
Explanation :
सीताबाड़ी का मेला (केलवाड़ा – बांरा)
यह मेला ज्येष्ठ अमावस्या को भरता है। इस मेले को “सहरिया जनजाति का कुम्भ” कहते है। हाडौती अंचल का सबसे बडा मेला है।
वित्त आयोग से पंचायती राज संस्थाओं के लिए प्राप्त अनुदान किसे दिया जाता है?
(A) जिला परिषद
(B) पंचायत समिति
(C) ग्राम पंचायत
(D) कलेक्टर
Correct Answer : C
पंचायती राज व्यवस्था में प्रथम स्तर पर निर्वाचित निकाय और लोकतंत्र की बुनियादी इकाई है—
(A) ग्राम पंचायत
(B) पंंचायत समिति
(C) जिला परिषद
(D) संसद
Correct Answer : A
Explanation :
1. पंचायती राज मंत्रालय भारत सरकार की एक शाखा है जो राज्यों में विकेंद्रीकरण और स्थानीय शासन की चल रही प्रक्रिया की देखभाल करती है।
2. पंचायती राज व्यवस्था ग्रामीण भारत की स्थानीय स्वशासन की प्रणाली है। जिस तरह से नगरपालिकाओं तथा उपनगरपालिकाओं के द्वारा शहरी क्षेत्रों का स्वशासन चलता है, उसी प्रकार पंचायती राज संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों का स्वशासन चलता है।
3. पंचायती राज संस्थाएँ तीन स्तरहैं।
(1) ग्राम के स्तर : ग्राम पंचायत
(2) ब्लॉक स्तर : पंचायत समिति
(3) जिला स्तर : जिला परिषद
निम्न में से राजस्थान के किस जिला औद्योगिक केन्द्र में 31 मार्च 2017 को सर्वाधिक बड़े पैमाने पर उद्योग कार्यरत थे?
(A) भीलवाड़ा
(B) भिवाड़ी
(C) उदयपुर
(D) जयपुर
Correct Answer : B
'नमदा' का उत्पादन————— में होता है।
(A) टोंक
(B) बूंदी
(C) जयपुर
(D) अजमेर
Correct Answer : A
राजस्थान में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना कब से क्रियान्वित की गई थी
(A) 2015-16
(B) 2010-11
(C) 2001-02
(D) 2005-06
Correct Answer : A

