प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी शिक्षण विधियों के प्रश्न

Hindi Teaching Methods Questions for Competitive Exams
Q :  

हिंदी भाषा शिक्षण का एक मुख्य उदेश्य है? 

(A) मौन पठन के उपरांत शब्दार्थ कराना

(B) व्याकरणिक नियम कण्ठस्थ कराना

(C) भाषा का ज्ञान देना

(D) प्रश्न पूछने, अपनी बात कहने का अवसर देना


Correct Answer : C

Q :  

पढ़ना क्या है?

(A) शब्दों को सही-सही पहचानना

(B) पढ़कर अर्थ समझना

(C) लिखित सामग्री की पढ़ाई

(D) स्कूल में पुस्तकों की पढ़ाई


Correct Answer : B

Q :  

निम्नलिखित में से सर्वाधिक प्रभावी सहायक शिक्षण सामग्री है? 

(A) श्रव्य शिक्षण सामग्री

(B) दृश्य शिक्षण सामग्री

(C) दृश्य श्रव्य शिक्षण सामग्री

(D) स्पर्श्य शिक्षण सामग्री


Correct Answer : C

Q :  

श्रव्य शिक्षण सहायक सामग्री का उदाहरण है?  

(A) लिंग्वाफोन

(B) ओबर हेड प्रोजेक्टर

(C) चुम्बकीय पट्ट

(D) दूरदर्शन


Correct Answer : A

Q :  

बच्चों के सीखने में सबसे महत्त्वपूर्ण है? 

(A) शिक्षक और बच्चों के बीच मित्रवत्त संबंध

(B) शिक्षक की संवेदनशीलता

(C) शिक्षक का सौम्य स्वभाव

(D) शिक्षक की विद्वता


Correct Answer : A

Q :  

नाटक अथवा अभिनय उदाहरण है? 

(A) दृश्य सहायक सामग्री का

(B) श्रव्य सहायक सामग्री का

(C) दृश्य - श्रव्य सहायक सामग्री का

(D) अप्रक्षेपित सहायक सामग्री का


Correct Answer : C

Q :  

निम्न में से किस विधि द्वारा विद्यार्थियों को मौखिक अभिव्यक्ति में प्रेषित किया जा सकता है? 

(A) प्रश्नोत्तरी द्वारा

(B) वाक्य रचना द्वारा

(C) कहानी लेखन द्वारा

(D) कहानी लेखन द्वारा


Correct Answer : A

Q :  

निम्नलिखित में से क्या सामाजिक विज्ञान की एक पाठ्यपुस्तक पर लागू नहीं होता है?

(A) यह याद रखने वाला एक दस्तावेज है

(B) यह एक शिक्षाप्रद दस्तावेज है जो आगे पढ़ने की गुंजाइश पैदा करता है।

(C) इसे एक गतिशील दस्तावेज के रूप में माना जाता है।

(D) यह मानव जाति के कल्याण के लिए या मानवता के विनाश के लिए लागू किया जाता है।


Correct Answer : A

Q :  

पाठ्यपुस्त कें सहायक होती हैं-

(A) केवल पाठ्यक्रम को व्यवस्थित क्रम में चलाने में

(B) केवल शिक्षा के प्रति रूचि उत्पन्न करने में

(C) केवल स्व अध्यापन में

(D) उपरोक्त सभी


Correct Answer : D

Q :  

निम्नलिखित में से किस उद्देश्य के लिए प्राथमिक स्तर भाषा सर्वाधिक महत्वपूर्ण कारक है?

(A) जीवन की विभिन्न स्थितियों को साधना

(B) भाषा का व्याकरण सीखना

(C) मन की बात कहना - सुनना

(D) अपनी अनेक जरूरतों को पूरा करना


Correct Answer : B

Showing page 3 of 4

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

      Report Error: प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए हिंदी शिक्षण विधियों के प्रश्न

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully