महिलाओं और बच्चों के संबंध में I.P.C के महत्वपूर्ण प्रावधान

Important Provisions in IPC with regard to Women and Children for Rajasthan Police Constable Exam
Q :  

राजस्थान में कन्या वध प्रथा को सर्वप्रथम किस रियासत में गैर कानूनी घोषित किया गया -

(A) मेवाड़

(B) बीकानेर

(C) कोटा

(D) जोधपुर


Correct Answer : C

Q :  

सीआरपीसी की किस धारा में प्रावधान है कि किसी महिला की तलाशी लेनी आवश्यक हो तो उसकी शिष्टता का ध्यान रखते हुये किसी अन्य महिला द्वारा ही तलाशी की जायेगी -

(A) धारा-51

(B) धारा -59

(C) धारा- 40

(D) धारा -21


Correct Answer : A

Q :  

पॉक्सो कानून की कौनसी धारा के तहत विशेष न्यायालय की स्थापना का प्रावधान है -

(A) धारा -28

(B) धारा -45

(C) धारा -19

(D) धारा - 23


Correct Answer : A

Q :  

राष्ट्रीय बाल श्रम उल्मुलन प्राधिकरण की स्थापना की गयी थी -

(A) 14 दिसंबर 1986

(B) 1 जनवरी 2000

(C) 20 अगस्त 2005

(D) 26 सितम्बर 1994


Correct Answer : D

Q :  

शारदा एक्ट के तहत प्रारंभ में बालिकाओं की विवाह योग्य न्यूनतम आयु रखी गई थी -

(A) 14 वर्ष

(B) 16 वर्ष

(C) 18 वर्ष

(D) 21 वर्ष


Correct Answer : A

Showing page 2 of 4

    Choose from these tabs.

    You may also like

    About author

      Report Error: महिलाओं और बच्चों के संबंध में I.P.C के महत्वपूर्ण प्रावधान

    Please Enter Message
    Error Reported Successfully