- टेस्ट सीरीज और प्रैक्टिस टेस्ट
- समय साबित परीक्षा रणनीतियों
- परीक्षा विश्लेषण और नकली परीक्षण
- Hand-on वास्तविक समय परीक्षण अनुभव
हाल ही में जोड़े गए पोस्ट और देखें >>
सभी प्रकार की प्रतियोगी परीक्षाओं के सामान्य ज्ञान के उत्तरों के साथ सलेक्टिव और महत्वपूर्ण भारतीय भूगोल जीके प्रश्न है। ये भारतीय भूगोल जीके प्रश्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गए हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फिर से पूछने की संभावना है।
अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आपको पढ़ाई के साथ सवालों की प्रेक्टिस करनी भी जरुरी हैं। दरअसल पोलिटिकल और इकॉनोमिक से जुड़े प्रश्न छात्रों को काफी कठिन लगते है,जिसमे सरकारी नियम-कानून,नीतियां,धाराएं,बजट ,प्रसिद्ध पार्टी- नेता और अर्थव्यव्स्था से संबंधित प्रश्न होते हैं,जो कि अक्सर कॉम्पटिशन एग्जाम मे पूछे भी जाते हैं।
भूगोल वह शास्त्र है जिसके द्वारा पृथ्वी के ऊपरी स्वरुप और उसके प्राकृतिक विभागों (जैसे पर्वत, महादेश, देश, नगर, नदी, समुद्र, झील, वन आदि) का ज्ञान होता है। साथ ही भौतिकभूगोल को जानना लगभग सभी प्रतियोगी परीक्षा की दृष्टि से भी बहुत जरुरी होता है, जिसके की प्रश्न सामान्य ज्ञान विषय के अंतर्गत पूछे जाते हैं।
आमतौर पर लगभग सभी कॉम्पिटिशन एग्जाम में भारतीय इतिहास, विज्ञान, अर्थव्यवस्था, खेल, भूगोल, प्राचीन सभ्यता, बैंकिंग, विश्व संबंधित सामान्य ज्ञान(जीके) से जुड़े प्रश्न पूछे जाते हैं, जिन पर छात्रों को विशेष ध्यान देने की जरुरत होती है। साथ ही सामान्य ज्ञान वह भाग है जिसमें उम्मीदवार को कम समय में ज्यादा से ज्यादा प्रश्न हल करने में आसानी होती है

